Indore Parrots 30 Varieties:दुनिया भर में तरह-तरह के सुंदर तोते हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. इतना ही नहीं तोते का इंसानों के साथ घुल-मिल जाना और जो सिखाया जाए उसे उसी तरह कॉपी करने की अदा भी सभी का दिल जीत लेती है. दुनिया के कई दुर्लभ तोते इंदौर में पाए जाते हैं. यह दुर्लभ तोते ही नहीं बल्कि उनकी डाइट भी उन्हीं की तरह वीआईपी है. अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय उपमहाद्वीप के इन तोतों को भारतीय आवो-हवा रास आ सके, इसलिए इनकी डाइट में सूखे मेवे, नट्स और हेल्दी फूड्स की तरह हेल्दी ड्रिंक शामिल है. लिहाजा यह तोते अब चिड़ियाघर में मौजूद पक्षी विहार को ही अपना प्राकृतिक घर मानकर अपनी चहचहाट से माहौल को खुशगवार बना रहे हैं.
तोतों को दिया जा रहा वीआईपी ट्रीटमेंट
इंदौर के चिड़ियाघर स्थित पक्षी विहार में इन दिनों ढाई इंच के कजलीगढ़ तोते से लेकर ढाई फीट के मकाऊ तोतों के साथ तरह-तरह के खूबसूरत रंगों के करीब 450 तोते अपनी स्वछंद उड़ान भरने के साथ अपनी खूबसूरती की अलग छटा बिखेर रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि साउथ अमेरिका अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के विभिन्न इलाकों से इंदौर के चिड़ियाघर लाये गए, इन दुर्लभ तोतों को यहां तैयार किए गए पक्षी विहार का सुरम्य माहौल रास आ चुका है. इसके लिए बाकायदा तोतों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
ड्राई फ्रूट्स, हेल्दी फ्रूट और हेल्दी ड्रिंक होता है सर्व
सबसे ज्यादा फोकस उनके डाइट प्लान को लेकर है. जिसमें सुबह से ही उन्हें ड्राई फ्रूट के साथ मौसमी फल और हेल्दी ड्रिंक सर्व किया जाता है. इसके अलावा अलग-अलग तोतों की अलग-अलग डाइट के मुताबिक उनका डाइजेशन बरकरार रहे, इसके लिए उन्हें आहार के साथ मल्टी विटामिन के साथ उनकी खास देखभाल की जाती है. इसके लिए पक्षी विहार में पक्षी विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक तोता का खास ख्याल रखा जाता है.
बारिश के सीजन में तोतों की इम्यूनिटी बरकरार रहे इसके लिए उन्हें नीम, तुलसी और हल्दी का पानी भी समय-समय पर दिया जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वीआईपी ट्रीटमेंट के बिना न केवल वे डल हो जाते हैं, बल्कि पर्याप्त स्वास्थ्यवर्धक आहार और खुशनुमा माहौल नहीं मिलने के कारण उनके पंखों का आकर्षण रंग भी फीका पड़ने लगता है.
यहां पढ़ें... |