इंदौर।भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए विभिन्न जगहों के लिए विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं दक्षिण भारत के पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है. दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. 9 रातें और 10 दिनों के इस टूर में सैलानी तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.
अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित पैकेज
दक्षिण भारत यात्रा के भारत गौरव ट्रेन में सफर के लिए यात्री इस पैकेज में यात्रा स्लीपर क्लास सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकेंगे. स्लीपर क्लास के लिए 18 हजार रुपये लगेंगे. थर्ड एसी के लिए 29500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा. वहीं सेकेंड एसी के लिए 39 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. रेलवे द्वारा इस विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. यात्री अलग-अलग माध्यमों से इसके पैकेज बुक कर सकते हैं.
इंदौर से 16 दिसंबर को रवाना होगी ट्रेन
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी. इस टूरिस्ट ट्रेन में पर्यटक दक्षिण भारत के कई बड़े मंदिरों पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर सहित निर्धारित स्टेशनों से चढ़ और उतर सकेंगे. इस यात्रा में आईआरसीटीसी के निर्धारित पैकेज के अनुसार यात्रियों के आने जाने खाने पीने ठहरने की व्यवस्था रहेगी.