इंदौर:देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब भिखारी मुक्त हो रहा है. यहां भिक्षावृत्ति पर पूरी तरह रोक है. किसी भी सड़क अथवा चौराहे पर भिखारी की सूचना देने वालों को भी अब जिला प्रशासन की ओर से सम्मान निधि दी जा रही है. इसी क्रम में पहली बार भिक्षावृत्ति की सूचना देने वाले 6 लोगों को जिला प्रशासन ने एक एक-एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया. जिला प्रशासन का कहना है कि सम्मान निधि मिलने से लोग भिखारियों की सूचना देने के लिए आगे आ रहे हैं.
इस हेल्पलाइन पर दर्ज कराएं सूचना
बता दें कि इंदौर जिला प्रशासन ने नए साल से इंदौर जिले में भिक्षावृत्ति को पूरी तरह रोकने संबंधी आदेश जारी किया है. अब शहर में कहीं भी किसी भिखारी द्वारा भीख मांगे जाने की सूचना देने वालों के लिए भी सार्वजनिक नंबर (96914 94951) जारी किया है. इस नंबर पर फिलहाल 200 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं. भिक्षावृत्ति की सूचना देने का क्रम जारी है. भिक्षावृत्ति की सूचना हेल्पलाइन पर देने वाले वसीम खान, उमेश वर्मा, आकाश परासर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी और अंकित मालवीय को सम्मानित किया गया.