मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार पलटने से 2 की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - Indore road accident 2 people died

इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में जाम गेट पर सनराइज देखने जा रहे 5 युवक और युवती कार पलटने से घायल हो गए. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है और 3 लोगों का इलाज जारी है.

INDORE ROAD ACCIDENT 2 PEOPLE DIED
इंदौर में अनियंत्रित कार पलटने से 2 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 2:59 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से कार में बैठे 5 युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. साथ ही पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

इंदौर में अनियंत्रित कार पलटने से 2 लोगों की मौत और 3 घायल (ETV Bharat)

जाम गेट पर सनराइज देखने गए थे ये लोग

इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार में सवार 5 युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों ने महू के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए सबसे पहले एंबुलेंस के माध्यम से भेजा. वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक और युवती को इलाज के लिए इंदौर पहुंचाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पांचों लोग इंदौर से जाम गेट पर सनराइज देखने सुबह निकले थे, लेकिन जाम घाट से कुछ ही दूरी पर ये हादसा हो गया.

इलाज के दौरान दो लोगों की मौत

वहीं, डीएसपी उमाकांत चौधरीका कहना है कि ''सिंबोसिस कॉलेज में पढ़ने वाले 5 विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवती समृद्धि और एक युवक याग्नेश की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. फिर इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन दोनों की मौत हो गई. अन्य तीन छात्र अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए महू के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.''

ये भी पढ़ें:

स्कूल बस ड्राइवर की रहस्यमयी मौत, बीच सड़क पर मुंह से निकली खून की धार, पलभर में मौत

भोपाल में भीषण हादसा, बस ने बाइक को लिया चपेट में, 3 महिलाओं सहित 4 की मौत

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर अचानक पलट गई. फिलहाल जब अलसुबह गांव के ग्रामीणों ने खेत में कार पलटी हुई देखी तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कार सवार लोगों को इलाज के लिए सबसे पहले महू के सरकारी अस्पताल भेजा गया. फिर गंभीर रूप से घायल युवक और युवती को इंदौर रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details