200 बसों के खड़े होने की जगह, शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट, इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनस - Indore ISBT Bus Stand - INDORE ISBT BUS STAND
इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड बनाया जा रहा है. 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल आईएसबीटी का काम पूरा होने वाला है. यह प्रदेश का पहला पूर्णत: एयर कूल्ड आईएसबीटी होगा. जानिए क्या-क्या होगा यहां खास.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से विभिन्न राज्यों के लिए बस से सफर करने वाले यात्रियों को अब इंदौर आईएसबीटी की सौगात मिलने जा रही है. इस बस स्टैंड से 200 बसों के द्वारा रोज हजारों यात्री देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर सकेंगे. इस आईएसबीटी में बहुत कुछ खास होगा. यह 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
इंदौर को जल्दी मिलेगा एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड (ETV Bharat)
यात्रियों को मिलेगी भारी राहत दरअसल इंदौर से राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और दक्षिण के राज्यों की ओर जाने वाली बसों के लिए ठहराव के स्थान की बड़ी समस्या थी. इसके अलावा अलग-अलग स्थान पर बसों के बुकिंग काउंटर होने से यात्रियों को भी खासी परेशानी होती थी. वहीं बस ऑपरेटर द्वारा विभिन्न मार्गों पर मनमाने किराए की वसूली भी की जाती थी. यही वजह रही कि इंदौर विकास प्राधिकरण में एक ही स्थान से विभिन्न राज्यों के लिए बसों को चलाने के लिए आईएसबीटी तैयार किया है, जो अगले 3 से 4 महीने में शुरू हो जाएगा.
इंदौर में बन रहा वर्ल्ड क्लास बस स्टैंड (ETV Bharat)
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवारने बताया कि ''करीब 100 करोड़ की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में तैयार हो रहा यह बस स्टैंड इंदौर का सबसे बड़ा बस स्टैंड होगा. जहां एक साथ 200 बसें खड़ी हो सकेंगी. वहीं बेसमेंट के 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में पार्किंग रहेगी. इसमें करीब 315 कार और 600 से ज्यादा टू व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे. साथ ही 150 ऑटो और 160 टैक्सी के लिए भी आईएसबीटी इंदौर में स्थान निर्धारित किया गया है. इस आईएसबीटी को एयरपोर्ट की तर्ज पर शहर के एमआर 10 स्थित कुमेडी में तैयार किया जा रहा है. यहां यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, ड्राइवर, कंडक्टर के लिए अलग से प्रतिक्षालय व शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, होटल के अलावा मियां बाकी पद्धति से पौधरोपण कर इसे तैयार किया जा रहा है.''