मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'फूल देकर 'फूल' मत बनाओ', गुलदस्ता देने वाले थाना प्रभारी पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर का तंज - ACP inspected Pardesipura thana - ACP INSPECTED PARDESIPURA THANA

इंदौर के परदेसी पुरा थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी के द्वारा गुलदस्ता देने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि फूल देकर फूल मत बनाओ. बता दें कि परदेशी पुरा थाना प्रभारी पर कुछ दिनों पहले रुपए लेकर एक आरोपी को भगाने के आरोप लगाए गए थे.

ACP INSPECTED PARDESIPURA THANA
इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का निरीक्षण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 8:25 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर परदेसीपुरा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान थाना प्रभारी ने एक फूलों का गुलदस्ता एडिशनल पुलिस कमिश्नर को दिया. जिस पर अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि फूल देकर फूल मत बनाओ, तो वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई थाना प्रभारियों पर वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं.

इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का निरीक्षण (Etv Bharat)

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का निरीक्षण

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और कई थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह शुक्रवार को परदेसी पुरा थाने पर पहुंचे और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों का काफी बारीकी से कामकाज का निरीक्षण किया. अमित सिंह जब परदेसीपुरा थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां पर तैनात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के द्वारा एक गुलदस्ता उन्हें दिया गया.

ये भी पढ़ें:

हथियार बेचने आए थे या किसी घटना को अंजाम देने? इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा

महंगी शराब कम कीमत में घर तक डिलीवरी, सोशल मीडिया पर होता था ऑर्डर बुक

थाना प्रभारी पर लगे थे रुपए लेने के आरोप

इसी दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फूल देकर फूल मत बनाया करो. फिलहाल यह कटाक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि पिछले दिनों ही परदेसी पुरा थाने से एक कैदी फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटो में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. घटना सामने आने के बाद बंजरग दल ने परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी पर लाखों रुपए लेकर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए थे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं, तो वहीं जिस तरह से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी पर कटाक्ष किया है.

उसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इंदौर में कई थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारी पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. ACP ने बताया कि ''थाने में जो आपराधिक एफआईआर हुई है, उनकी समीक्षा के लिए आज थाने आए हैं. यहां जो पेंडिंग मामले हैं उनको लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही 1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून को लेकर बातचीत की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details