हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा - Criminal arrested by help of Drone - CRIMINAL ARRESTED BY HELP OF DRONE
इंदौर की रावजी बाजार थाना पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 2 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस जब भी आरोपी को पकड़ने जाती तो आरोपी अपने घर के दूसरे दरवाजों से भागने में कामयाब हो जाता था.
इंदौर. मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को ड्रोन के माध्यम से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से उसकी निगरानी की और उसकी हाईटेक गिरफ्तार को अंजाम तक पहुंचाया. आरोपी ने सोचा नहीं होगा कि एक ड्रोन कैमरा उसे गिरफ्ताकर करा देगा. पूरे मामले में अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी पर है धोखाधड़ी का आरोप
ये पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी मिश्रीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आरोप है कि उसने साल 2021 में एक स्टांप खरीदा और उसे 2020 का बताते हुए फर्जी लिखा पढ़ी की थी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए 2023 में मिश्रीलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.
आरोपी मिश्रीलाल
इस तरह ड्रोन से पकड़ा गया आरोपी
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने पूर्व में ही राजेश और अरविंद नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मिश्रीलाल फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2000 रु का इनाम भी घोषित किया हुआ था. वहीं रावजी बाजार पुलिस जब भी आरोपी को पकड़ने के लिए उसके गांव शिप्रा जाती, तो वह मकान के अन्य रास्तों से होकर वहां से निकल जाता था. जिसके चलते पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से उसके मकान की निगरानी करना शुरू की. पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मकान में गई तो दूसरी टीम ड्रोन के माध्यम से मकान पर निगाह रखे हुई थी और जैसे ही आरोपी मकान के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा तो पुलिस की दूसरी टीम ने उसे दूसरे रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले पर इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, ' थाना रावजी बाजार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी 2021 से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था. जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जाती थी तो आरोपी घर के दूसरे दरवाजों से फरार हो जाता था. उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी के द्वारा 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जब आरोपी की गिरफ्तारी की गई तो उसके पहले उस पर ड्रोन से निगरानी रखी गई. जैसे ही आरोपी भागता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसी रास्ते में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.'