मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एक और ड्रेनेज घोटाला, 21 करोड़ का फर्जी बिल लगाकर नगर निगम के साथ धोखाधड़ी - 21 crore drainage scam indore - 21 CRORE DRAINAGE SCAM INDORE

इंदौर में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर 21 करोड़ का घोटाला सामने आया है. इसे लेकर नगर निगम ने प्रकरण दर्ज कराया है. इसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इससे पहले भी ड्रेनेज सिस्टम को लेकर 28 करोड़ के घोटाले का प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसकी जांच चल रही है.

Scam worth Rs 21 crore regarding drainage system in Indore
इंदौर में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर 21 करोड़ का घोटाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 12:37 PM IST

21 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला पर प्रकरण दर्ज

इंदौर।इंदौर में ड्रेनेज सिस्टम के नाम पर एक बार फिर घोटाला करने का मामला सामने आया है. नगर निगम ने करोड़ों के घोटाले को लेकर प्रकरण दर्ज कराया है. इससे पहले भी 28 करोड़ का घोटाला ड्रेनेज सिस्टम के ही नाम पर किया गया था. जिसकी जांच अभी चल ही रही है और इसी कड़ी मे एक और करोड़ों का घोटाला सामने आया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कैसे हुआ 21 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला?

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नगर निगम में फर्जी बिल लगाकर 21 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है. इसमें साजिद सिद्दीकी व राहुल को नमाजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों पर 420 सहित अन्य धोखाधड़ी की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस उज्जैन इंदौर सहित आसपास के अन्य जिलों में आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

स्मार्ट सिटी पहल: यहां अब मशीन करेगी दाह संस्कार, 300 की जगह 100 किलो लगेगी लकड़ी

सावधान! सड़कों पर कचरा फेंका तो लगेगा लंबा चूना, तीसरी आंख से सब पर नजर

28 करोड़ के घोटाले पर भी चल रही है जांच

इससे पहले 28 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें 5 नामजद आरोपियों पर जांच चल रही है. इस मामले में फाइल गुम होने के बाद जांच के लिए पुलिस ने नगर निगम के कई अधिकारियों के फिंगरप्रिंट और हस्ताक्षर लिए थे, जिसका अभी लेबोरेटरी में जांच की जा रही है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही तथ्यों के आधार पर खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details