नई दिल्ली:दिल्ली की रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को हाल ही में इनकम टैक्स का नोटिस दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए टैक्स आतंकवाद का सहारा ले रही है. विपक्षी पार्टियों को अलग-अलग तरीके से कमजोर किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है.
श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है. आयकर विभाग और चुनाव आयोग भाजपा की कमी पर आंख बंद किए बैठे हैं और उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है. इनकम टैक्स विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट दी जा रही है. जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, ऐसे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनाल्टी लगाई जा रही है, जो इशारा करती है कि उन्हें भाजपा की कमियां नजर नहीं आ रही हैं.