शहडोल।भारत व साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 143 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले मैच में स्मृति मंधाना ने जहां शानदार शतक लगाया तो वहीं शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने बैट और बल्ले से कमाल दिखाया. पूजा के कमाल से भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 143 रन के बड़े अंतर से हरा दिया.
स्मृति मंधाना ने ठोका शानदार शतक
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना मैन ऑफ द मैच बनी. मंधाना ने 127 गेंदों में शानदार 117 रन की पारी खेली. शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने पहले टीम की जरूरत के हिसाब से लोअर ऑर्डर पर खेलते हुए 42 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली. इस पारी में तीन चौके लगाए. पूजा वस्त्रकार बल्लेबाजी के दौरान बहुत अच्छे लय में नजर आईं. भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए.
पूजा वस्त्रकार ने बैटिंग के साथ ही बॉलिग में दिखाया दम
जब भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी की बारी आई तो आशा शोभना ने जहां 4 विकेट लिए और दो विकेट दीप्ति शर्मा को मिले. इसके अलावा पूजा वस्त्रकार ने भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. 4 ओवर की गेंदबाजी की. 11 रन ही खर्च किए और एक विकेट हासिल किया. पूजा वस्त्रकार ने साउथ अफ्रीकी टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई खिलाड़ी को आउट किया. इस दौरान पूजा वस्त्रकार ने जहां विकेट तो हासिल किया ही, इसके अलावा एक मेडन ओवर भी डाला.