उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway News: छठ स्पेशल वंदे भारत से करिए यूपी-बिहार का सफर, खटाखट रिजर्वेशन-फटाफट सफर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से की गई तैयारी, पूर्वांचल के यात्रियों को दी गई सुविधा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

indian railways chhath special vande bharat train run up lucknow varanasi bihar patna chapra route
रेलवे ने की खास तैयारी. (photo credit: etv bharat archive)

लखनऊ: रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन रही है. अब पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएगी. छठ स्पेशल ट्रेन के रूप में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को आवागमन में बड़ी राहत देगी. इस ट्रेन में आठ एसी चेयर कार कोच लगाए जाएंगे.



रेलवे ने जारी किया रूटः उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि छठ पर्व पर लखनऊ से बिहार के छपरा की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. उत्तर रेलवे की तरफ से इस रूट पर कई छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस बार यात्रियों को लखनऊ से छपरा के बीच वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. 02270/02269 नंबर से यह स्पेशल वंदे भारत आरक्षित ट्रेन चलेगी.


25 अक्टूबर से चलेगीः उन्होंने बताया कि लखनऊ से 25 अक्टूबर से लेकर आठ नवंबर तक 13 फेरों के लिए और छपरा से भी 25 अक्टूबर से लेकर आठ नवंबर तक 13 फेरों के लिए वंदे भारत संचालित की जाएगी. 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और एक, दो, तीन, चार,, छह, सात और आठ नवंबर को यह ट्रेन 13-13 फेरों के लिए संचालित की जाएगी.

इन स्टेशनों से गुजरेगीःलखनऊ, सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन


ये है ट्रेन की टाइमिंग: दोपहर 2:15 पर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से रवाना होगी. 4:05 पर सुल्तानपुर पहुंचेगी. 6:20 पर वाराणसी जंक्शन, 07:33 पर गाजीपुर सिटी, 08:23 पर बलिया, 08:55 पर सुरेमनपुर और रात 09:30 पर छपरा जंक्शन पर पहुंच जाएंगी. छपरा जंक्शन से वंदे भारत रात 11:00 बजे रवाना होगी. 11:35 बजे सुरेमनपुर पहुंचेगी. रात 12:05 पर बलिया, 12:59 पर गाजीपुर सिटी, 2:30 बजे वाराणसी जंक्शन, 04:48 पर सुल्तानपुर जंक्शन और सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

गोरखपुर टाटानगर स्पेशल ट्रेन का रूट:05012/05011 गोरखपुर-टाटानगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 17 एवं 19 अक्टूबर बृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा टाटानगर से 18 एवं 20 अक्टूबर, शुक्रवार एवं रविवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा. 05012 गोरखपुर-टाटानगर विशेष गाड़ी 17 एवं 19 अक्टूबर को गोरखपुर से 19.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.10 बजे, सीवान से 21.40 बजे, छपरा से 23.15 बजे, सोनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 02.30 बजे, बरौनी से 03.45 बजे, झाझा से 06.30 बजे, आसनसोल से 09.00 बजे, जोयचण्डी पहाड़ से 09.45 बजे तथा पुरलिया जं. से 10.32 बजे छूटकर टाटानगर 12.50 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05011 टाटानगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 20 अक्टूबर को टाटानगर से 14.00 बजे प्रस्थान कर पुरलिया जं. से 15.52 बजे, जोयचण्डी पहाड़ से 16.40 बजे, आसनसोल से 18.10 बजे, झाझा से 20.25 बजे, बरौनी से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.35 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, सोनपुर से 01.35 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 04.05 बजे तथा देवरिया सदर से 05.10 बजे छूटकर गोरखपुर 06.30 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः दिवाली-छठ पर नहीं होगी घर जाने की दिक्कत, रेलवे चला रहा 6000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details