मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीरो टॉलरेंस मोड में आया रेलवे, बदल जाएगी वंदे भारत ट्रेन, नहीं होगी किसी अनहोनी की आशंका - Vande Bharat Train Kavach 4 - VANDE BHARAT TRAIN KAVACH 4

वंदे भारत बदलने वाली है...जी हां आपने बिलकुल ठीक पढ़ा, अब मध्य प्रदेश में चलने वाली चारों वंदे भारत ट्रेन जल्द बदल जाएगी. यह पहले से बेहतर होंगे, सुरक्षित होंगी, क्योंकि अब इन ट्रेनों में भारतीय रेल विभाग द्वारा अपडेटेड सिक्योरटी प्रणाली कवच 4.0 लगायी जाएगी. आखिर क्या है कवच और क्यों लिया गया ये फैसला जानिए इस आर्टिकल के जरिए...

VANDE BHARAT TRAIN KAVACH 4
बदल जाएगी वंदे भारत ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:36 PM IST

Vande Bharat Train Kavach 4: भारतीय रेल अपने यात्रियों के सफर को सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. बेहतर रेल ट्रैक हो या आधुनिक रेल कोच रेल यात्रियों को इसका फायदा मिल रहा है. सफर की दूरी कम करने के लिए भी देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेन (पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर) पूरे देश में अलग-अलग रूट्स पर चल रही है, फिर भी किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब इस आशंका को कम करने और यात्रियों के लिए सफर को सुरक्षित बनाने भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच को अपग्रेड करने का फैसला किया है.

अभी वंदे भारत में लगा है कवच 3.2

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 'भारतीय रेल विभाग द्वारा संचालित वंदे भारत ट्रेनों को कवच 3.2 से लैस किया गया है. अब मंजूरी मिलने के बाद इन्हें कवच 4.0 से अपग्रेड किया जाएगा, हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. ऐसे में कवच का नया अपग्रेड देश भर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ मध्य प्रदेश की चारों वंदे भारत में भी लागू होगा. रेल मंत्री के मुताबिक भारतीय रेलवे की प्राथमिकता रेल यात्रियों की सुरक्षा है. जिसके चलते अब ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक्स पर भी कवच 4.0 इनस्टॉल किया जाएगा.'

क्या है रेलवे का 'कवच'

भारतीय रेलवे द्वारा विकसित 'कवच' एक ऐसा यंत्र है. जिसे ट्रेन को रेल दुर्घटनाओं से बचाने के लिए डिजाइन कराया गया है. यह एक डिवाइस है, जिसे ट्रेन के इंजन के साथ-साथ रेलवे रूट पर भी लगाया जाता है. यह डिवाइस एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने पर हादसे की आशंका को भांपते हुए सिगनल इंडिकेटर और अलार्म के जरिए लोको पायलट को सूचित करता है, जिस वजह से समय रहते हादसों को टाला जा सकता है.

रेल दुर्घटनाओं को रोकने तेजी से चल रहा काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कवच 4.0 को तैयार करने और अपनाने के पीछे दार्जलिंग में हुए भीषण रेल हादसा माना जा रहा है. ऐसे में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के समय रहते काम न करने की वजह से भविष्य में भी इन दोनों घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रेल विभाग द्वारा कवच 4.0 पर तेजी से काम किया जा रहा है. अब तक करीब डेढ़ हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर यह सिस्टम इंस्टॉल कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये 2024 के अंत तक लगभग 3000 किलोमीटर ट्रैक पर लगाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

यहां पढ़ें...

एक्सीडेंट प्रूफ रेल रुट तैयार, नहीं होगी 2 ट्रेनों में टक्कर, अश्विनी वैष्णव की कमाल टेक्नोलॉजी

अब नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर, आ गया रेलवे का एक्सीडेंट प्रूफ सुरक्षा कवच, कैसे करेगा काम

एमपी के इन रूट्स पर चल रही वंदे भारत

वर्तमान में देशभर में 52 और मध्य प्रदेश में 4 रूटों पर वंदे भारत सरपट दौड़ रही हैं. एमपी में ये ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली, भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर और खजुराहो से नई दिल्ली रूट पर संचालित हो रही हैं. इसके अलावा जल्द ही स्लीपर वंदे भारत की सौगात भी एमपी को मिल सकती है. ये सभी कवच 4.0 से लैस होने वाली हैं.

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details