नई दिल्लीःहोली पर घर जाने का सोच रहे हैं और रेल का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो ये ख़बर आपके लिए हैं. होली के त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवेै ने पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. दिल्ली से पूर्वांचल के लिए 20 मार्च के बाद से इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों के 36 फेरे लगेंगे. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी. लोग इन ट्रेनों में होली पर घर जाने के लिए आरक्षित टिकट ले सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक अभी और भी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की जा सकती है.
आनंद विहार– पटनाः ट्रेन नंबर (04066/04065)से स्पेशल ट्रेन के छह ट्रिप चलाई जाएंगी. यह ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी. 21 मार्च से इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. 29 मार्च तक ट्रेन चलाई जाएगी.
पुरानी दिल्ली – बरौनीः ट्रेन नंबर (04062/04061)से स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप पुरानी दिल्ली से बिहार के बरौनी तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन पुरानी दिल्ली से अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए बरौनी पहुंचेगी. 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
चंडीगढ–गोरखपुरः ट्रेन नंबर (04518/04517)से होली पर स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच चार फेरे लगाएगी. 22 से 30 मार्च के बीच चलने वाली ये ट्रेन चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इससे इन रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
आनंद विहार–जय नगरः ट्रेन नंबर (04060/04059)से होली पर दिल्ली के आनंद विहार से जय नगर के बीच ट्रेन के छह फेरे चलाए जाएंगे. ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इससे इन जिलों के लाखों लोगों को भी राहत मिलेगी. 22 से 30 मार्च के बीच इस ट्रेन का संचालन होगा.