दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिला टिकट तो मत होइये परेशान, रेलवे चलायेगा इतनी होली स्पेशल ट्रेनें... - होली पर रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Trains: होली के त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवेै ने पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. दिल्ली से पूर्वांचल के लिए 20 मार्च के बाद से इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.

8 holi specialt rains-to-purvanchal-areas
8 holi specialt rains-to-purvanchal-areas

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 9:45 AM IST

नई दिल्लीःहोली पर घर जाने का सोच रहे हैं और रेल का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो ये ख़बर आपके लिए हैं. होली के त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवेै ने पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. दिल्ली से पूर्वांचल के लिए 20 मार्च के बाद से इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों के 36 फेरे लगेंगे. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी. लोग इन ट्रेनों में होली पर घर जाने के लिए आरक्षित टिकट ले सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक अभी और भी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की जा सकती है.

आनंद विहार– पटनाः ट्रेन नंबर (04066/04065)से स्पेशल ट्रेन के छह ट्रिप चलाई जाएंगी. यह ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी. 21 मार्च से इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. 29 मार्च तक ट्रेन चलाई जाएगी.

पुरानी दिल्ली – बरौनीः ट्रेन नंबर (04062/04061)से स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप पुरानी दिल्ली से बिहार के बरौनी तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन पुरानी दिल्ली से अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए बरौनी पहुंचेगी. 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

चंडीगढ–गोरखपुरः ट्रेन नंबर (04518/04517)से होली पर स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच चार फेरे लगाएगी. 22 से 30 मार्च के बीच चलने वाली ये ट्रेन चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इससे इन रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी.

आनंद विहार–जय नगरः ट्रेन नंबर (04060/04059)से होली पर दिल्ली के आनंद विहार से जय नगर के बीच ट्रेन के छह फेरे चलाए जाएंगे. ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इससे इन जिलों के लाखों लोगों को भी राहत मिलेगी. 22 से 30 मार्च के बीच इस ट्रेन का संचालन होगा.

आनंद विहार–सहरसाः दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सहरसा तक (01664/01663)नंबर से स्पेशल ट्रेन के दो फेरे 25 और 27 मार्च को चलाए जाएंगे. इस ट्रेन को हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, बख्तियारपुर में स्टॉपेज दिया गया है.

आनंद विहार–जोगबनीः होली पर 26 और 28 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार से जोगबनी के लिए (04010/04009) नंबर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रास्ते में ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवारिया, सिवान, छपरा सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया में रुकेगी.

ये भी पढ़ें-CAA लागू होने के बाद जामिया कैंपस के बाहर कड़ी सुरक्षा, छात्रों के प्रदर्शन नारेबाजी के बाद अलर्ट

पुरानी दिल्ली–दरभंगाः रेलवे ने पुरानी दिल्ली से बिहार के दरभंगा के लिए (04068/04067) नंबर से स्पेशल ट्रेन के छह फेरे 22 मार्च से 30 मार्च के बीच चलाने की तैयारी की है. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

नई दिल्ली- सीतामढ़ीः होली पर नई दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए (04004/04003) नंबर से स्पेशल ट्रेन के छह फेरे नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलाए जाएंगे. 22 मार्च से 29 मार्च के बीच ट्रेन का संचालन होगा. इस ट्रेन को मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हाशिम बाबा गिरोह के तीन बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details