5 Superfast Train:भारतीय रेल विभाग समय समय पर अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बड़े बदलाव करता रहता है. अब एक बार फिर ऐसा ही फैसला भारतीय रेलवे ने लिया है. जिसके तहत पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को अब सुपरफास्ट बना दिया गया है. ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के सफर में समय की काफी बचत होगी.
सुपरफास्ट बनीं पांच एक्सप्रेस ट्रेनें
यह सभी जानते हैं कि मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार अलग अलग होती है और साथ ही इन के हॉट यानी स्टॉपेज भी उसी कैटेगरी के हिसाब से होते हैं. ऐसे में रेलवे ने अब पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को बदल कर सुपरफास्ट कैटगरी में शिफ्ट कर दिया है. जिससे इन ट्रेनों के ट्रैवल टाइम को कम किया जा सके.
कौन कौन सी ट्रेनों को बनाया सुपर फास्ट
भारतीय रेलवे द्वारा पांच गाड़ियों को सुपरफास्ट बनाया गया है. ये गाड़ियां एक जनवरी से सुपरफास्ट कैटगरी के तहत यात्रा करेंगी. जिनमें चार ट्रेन भोपाल और ग्वालियर के बीच सफर करती हैं. झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार के मुताबिक, ''डब्ल्यूसीआर द्वारा इन ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बना दिया गया है. वर्तमान में यह गाड़ियां ग्वालियर झांसी भोपाल रूट पर रोजाना यात्रा तय करती हैं. इनके अलावा लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अब सुपरफास्ट बनाया गया है.