सोनीपत/हिसार: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से पछाड़कर जीत का तमगा अपने नाम किया है. बता दें कि हरियाणा से इस मैच में कुल तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जिसमें एक खिलाड़ी हिसार और दो खिलाड़ी सोनीपत का रहने वाला है.
देशभर में जश्न ही जश्न: इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हरियाणा के सोनीपत से अभिषेक नैन और सुमित के परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, हिसार निवासी संजय के गांव में भी जश्न का माहौल है.
हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का कमाल: मैच शुरू होने से पहले हिसार के संजय की माता कौशल्या ने भगवान से शिव पूजा की और बाद में मैच देखना शुरू किया. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि भारतीय टीम खेल रही थी, तभी खिलाड़ी अभिषेक ने (18वें) मिनट में एक गोल किया. जबकि अमनप्रीत ने दूसरा गोल किया. कोच के अनुसार, संजय ने गेंद को पास करते हुए अपने साथी खिलाड़ी अभिषेक को दी और अभिषेक ने बाद में गोल किया.