हैदराबाद: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 आज बॉक्स ऑफिस पर अपना एक महीना पूरा करने जा रही हैं. भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन बीती 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 के मुकाबले बड़ी ओपनिंग ली थी, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया. भूल भुलैया 3 ने 36 करोड़ रुपये तो सिंघम अगेन ने 43 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, अब फिल्म आज 30 नवंबर को दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लिया है. बता दें, इस बीच दो फिल्में कंगुवा और अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक भी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का कुछ नहीं बिगाड़ सकी हैं.
29वें दिन की कमाई
बता दें, भूल भुलैया 3 ने पहले ही हफ्ते से सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर पीछे धकेल दिया था. कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के 29वें दिन के कलेक्श की बात करें तो कार्तिक की फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये तो वहीं, सिंघम अगेन ने 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. भारत में भुल भुलैया 3 की कलेक्शन 253.40 करोड़ रुपये और सिंघम अगेन का 244.10 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो अभी सिंघम अगेन का इम्तिहान बाकी है,
चौथे हफ्ते में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का हाल
22वें दिन
भूल भुलैया 3-1.35 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन- 0.75 करोड़ रुपये
23वें दिन
भूल भुलैया 3-2.7 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन - 1.5 करोड़ रुपये
24वें दिन
भूल भुलैया 3- 3.25 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन -1.85 करोड़ रुपये
25वें दिन
भूल भुलैया 3- 1.05 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन-0.55 करोड़ रुपये
26वें दिन
भूल भुलैया 3-1.1 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन-0.6 करोड़ रुपये
27वें दिन
भूल भुलैया 3-1.00 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन -0.6 करोड़ रुपये
28वें दिन
भूल भुलैया 3- 0.9 करोड़
सिंघम अगेन -0.55 करोड़
29वें दिन
भूल भुलैया 3- 2.40 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन - 1.50 करोड़ रुपये
बता दें, फिल्म भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी और सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने बनाया है. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव और तृप्ति डिमरी अहम रोल में दिख रहे हैं. इसी के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ अहम रोल में दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं : |