सोनीपत: गन्नौर में जीटी रोड पर चोखी ढाणी के पास एक ईको वैन का टायर अचानक फट गया. टायर फटने से वैन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया.
टायर फटने से हुआ हादसा: दरअसल ये घटना सोनीपत के गन्नौर जीटी रोड की है. यहां चोखी ढाणी के पास ईको वैन का टायर फट गया. टायर फटने से वैन का संतुलन बिगड़ा और वैन डिवाइ़डर से टकराकर पलट गई. वैन पलटने से 8 लोग घायल हो गए. गाड़ी में वैन चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे. सभी पानीपत के रहने वाले थे. सभी को घायल होने पर गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज: फिलहाल सभी को इलाज के बाद पीजीआई खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घायलों में पानीपत निवासी निरंजन, प्रदीप, चंद्र, रितेशन, दीपक, उपेंद्र, बिहौली निवासी आशीष और ऋषिराज शामिल थे. सभी घायलों का उपचार पीजीआई खानपुर मेडिकल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस: इस बारे में गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी. अभी इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में सड़क हादसा: बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 12 यात्री घायल, मची चीख-पुकार