गया :अंतरराष्ट्रीय स्थली बोधगया में भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दिन ताइवान के बौद्धों की संस्था की तरफ से सुजातागढ में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ पाया गया. कार्यक्रम में लगाए गए बैनर पोस्टर में जो भारतीय नक्शा था, उसमें भारत के नक्शे से छेड़छाड़ सामने आई.
लद्दाख को चीन तो J&K को पाकिस्तान में दिखाया :भारत के नक्शे से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को हटा पाया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और लद्दाख को चीन के हिस्से में दिखाया गया. इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन में मामले की जांच कराने की बात कही है.
''इस तरह की बात की सूचना आई है, इसकी जांच की जाएगी. भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ गलत है. प्रमाणित तथ्यों के साथ मामले की जांच होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''- डा. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सामने आई तस्वीर : बताया जाता है कि ताइवान के बौद्धों की संस्था रो हाउसिंग डेवलपमेंट बुद्धिस्ट जूसी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से गरीबों के लिए मकान दिए जाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था. शिलान्यास कार्यक्रम में जो बैनर पोस्टर लगाया गया, उसमें भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चीन ताइवान को अपने अंतर्गत मानता है, तो ऐसे में कहीं न कहीं विवाद भारतीय नक्शे के साथ सामने आया है, जिसकी जांच आवश्यक है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.