बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में भारत के नक्शे से छेड़छाड़, लद्दाख को चीन तो जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया - Ladakh Removed From India Map

बिहार के बोधगया में भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ताइवानी संस्था के कार्यक्रम में यह तस्वीर दिखी है. कार्यक्रम में जो नक्शा दिखाया गया, उसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख को भारत के नक्शे से हटा पाया गया. वहीं जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और लद्दाख को चीन के हिस्से में दिखाया गया.

India Map Tampered Etv Bharat
India Map Tampered Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 8:13 PM IST

गया :अंतरराष्ट्रीय स्थली बोधगया में भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दिन ताइवान के बौद्धों की संस्था की तरफ से सुजातागढ में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ पाया गया. कार्यक्रम में लगाए गए बैनर पोस्टर में जो भारतीय नक्शा था, उसमें भारत के नक्शे से छेड़छाड़ सामने आई.

लद्दाख को चीन तो J&K को पाकिस्तान में दिखाया :भारत के नक्शे से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को हटा पाया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और लद्दाख को चीन के हिस्से में दिखाया गया. इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन में मामले की जांच कराने की बात कही है.

''इस तरह की बात की सूचना आई है, इसकी जांच की जाएगी. भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ गलत है. प्रमाणित तथ्यों के साथ मामले की जांच होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''- डा. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सामने आई तस्वीर : बताया जाता है कि ताइवान के बौद्धों की संस्था रो हाउसिंग डेवलपमेंट बुद्धिस्ट जूसी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से गरीबों के लिए मकान दिए जाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था. शिलान्यास कार्यक्रम में जो बैनर पोस्टर लगाया गया, उसमें भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चीन ताइवान को अपने अंतर्गत मानता है, तो ऐसे में कहीं न कहीं विवाद भारतीय नक्शे के साथ सामने आया है, जिसकी जांच आवश्यक है. मामला रविवार का बताया जा रहा है.

सुजातागढ़ बौद्धों की प्रसिद्ध स्थली :सुजातागढ़ बौद्धों की प्रसिद्ध स्थली है. यहां भगवान बुद्ध को सुजाता नाम की महिला ने खीर खिलाया था. उसके बाद भगवान बुद्ध बोधगया को पहुंचे थे और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस स्थल का काफी महत्व है. बौद्ध धर्मावलंबी यहां काफी संख्या में आते हैं.

ये भी पढ़ें :-

Gaya News : गया में बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत, कोलकाता के रहने वाले थे, छानबीन में जुटी पुलिस

Gaya Crime: शराब के साथ वियतनामी पर्यटक गिरफ्तार, महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान तीन बोतल के साथ पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details