राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति हुई साकार, सजाई राधा-कृष्ण की झांकी, माखन-मिश्री का लगाया भोग - Janmashtami in Australia - JANMASHTAMI IN AUSTRALIA

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विदेशों में भी जन्माष्टमी की धूम है. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों और राजस्थानी मूल के लोगों ने राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई और लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग लगाया.

Janmashtami in Australia
जन्माष्टमी पर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति हुई साकार (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 6:30 PM IST

जयपुर:भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी सोमवार को हर्ष और उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. विदेशों में भी आज जन्माष्टमी की धूम है. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों और राजस्थानी मूल के लोगों ने राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई और लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग लगाया. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे राजस्थानी मूल के लोगों और प्रवासी भारतीयों ने अपने घर पर लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की और राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई. इसके बाद सामूहिक रूप से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया.

लोगों ने एक-दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई दी. ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में जन्माष्टमी पर भारतीय संस्कृति साकार हुई. सर्व ब्राह्मण महासभा, ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में सभी शहरों में भारतीय मूल के लोगों ने जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया. घरों में लड्डू गोपाल और राधाकृष्ण की झांकियां सजाकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय व्यंजन माखन-मिश्री का भोग लगाया गया.

पालने में बिराजे लड्डू गोपाल (Photo ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जयपुर का राधा दामोदरजी मंदिर: यहां 500 सालों से जन्माष्टमी पर दोपहर 12 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की है परंपरा

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही यह पर्व भक्ति और प्रेम का पर्व है. ऑस्ट्रेलिया में सभी शहरों में भारतीय मूल के लोगों ने सामूहिक रूप से आयोजन किए और एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि हिंदू सोसायटी, तस्मानिया, राजस्थानी संगठन, ऑल इंडिया एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश प्रवासी संगठन, आईओसी (राजस्थान चैप्टर) की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न आयोजन किए गए.

सजाई राधा-कृष्ण की झांकी (Photo ETV Bharat Jaipur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details