राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद आई लेपर्ड्स की अठखेलियां, शिकार होदी भी घूमे - Jhalana Leopard Safari

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी के साथ शनिवार को झालाना लेपर्ड सफारी में पहुंचे. द्रविड़ ने सफारी में लेपर्ड की साइटिंग का लुत्फ उठाया.

द्रविड़ ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ
द्रविड़ ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 5:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. झालाना लेपर्ड सफारी बॉलीवुड सेलिब्रिटी, खेल जगत की हस्तियां और कॉरपोरेट जगत की हस्तियों की पसंद बनती जा रही है. शनिवार सुबह को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी के साथ झालाना लेपर्ड सफारी में पहुंचे. डीएफओ जगदीश गुप्ता ने राहुल द्रविड़ का स्वागत किया. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी और वन्यजीव प्रेमी भी मौजूद रहे. राहुल द्रविड़ ने ऑनलाइन बुकिंग करके झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया. सफारी में राहुल ने लेपर्ड की साइटिंग का लुत्फ उठाया.

वन विभाग के कर्मचारियों और वन्यजीव प्रेमियों ने राहुल द्रविड़ को लेपर्ड सफारी में विजिट करवाई. राहुल द्रविड़ ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. झालाना में लेपर्ड्स की अठखेलियां देखकर दोनों रोमांचित नजर आए. राहुल ने झालाना जंगल की काफी फोटोग्राफ्स और सेल्फियां ली. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स के साइटिंग हुई.

पढ़ें: केवलादेव में लगातार दूसरे साल बढ़ी सारस की संख्या, पूरे जिले में मिले 143 सारस

उन्होंने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. शिकार होदी पर भी उन्होंने कई फोटोग्राफ्स लिए. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहुल द्रविड़ को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. इसके बाद लेपर्ड गैलरी में राहुल द्रविड़ ने लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखें.

राहुल द्रविड़ ने झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके बारे में भी जानकारी ली. द्रविड़ ने कहा कि झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है. जयपुर शहर के बीच झालाना जंगल बहुत ही खूबसूरत है. यहां प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. उन्होंने वन विभाग के मैनेजमेंट को लेकर भी काफी तारीफ की.

Last Updated : Apr 27, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details