उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में देश को मिलेगी 20 कोच की पहली वंदे भारत, PM MODI दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या है रूट? - Vande Bharat Express

15 सितंबर को 20 कोच वाली देश की पहली वंदे भारत ट्रेन (20 coaches in Vande Bharat Express) संचालित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

20 कोच की पहली वंदे भारत
20 कोच की पहली वंदे भारत (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 3:33 PM IST

वाराणसी : जिले से देश को 20 कोच की पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर संचालित होगी. 15 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में चार चेयर कार कोच और जुड़ जाएंगे. इसके बाद यह 20 कोच के साथ संचालित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इस बारे में कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि पहले दिन 20 कोच की वंदे भारत प्रयागराज तक जाएगी और उसके बाद पुनः वापस लौटेगी. दूसरे दिन 16 सितंबर से सुबह 6:00 बजे चलने वाली 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस 20 कोच के साथ चलेगी, जो यहां से दिल्ली जाएगी और दिल्ली से वाराणसी आएगी.

वाराणसी से 20 कोच की चलेगी वंदे भारत :उन्होंने बताया कि वाराणसी से चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों का ट्रैफिक ज्यादा होता है और उन्हीं को देखते हुए चार नए कोच को जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहार सीजन में उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा, बल्कि वह कंफर्म और सुरक्षित सीट पर बनारस से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे. इससे दिल्ली ही नहीं बल्कि इस रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों से सभी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बताया कि यदि कोई भी यात्री 15 सितंबर से शुरू होने वाले वंदे भारत ट्रेन में सफर करना चाहता है तो वह स्मारिका टिकट बुक कर सकता है. 15 सिंतबर को ट्रेन वाराणसी जंक्शन से प्रातः 11 बजे प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना होगी.

अभी इन वन्दे भारत का हो रहा संचालन :गौरतलब हो कि, वाराणसी से पहले ही नई दिल्ली के लिए वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है, जो 22436, 22435 बन करके बनारस से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बनारस आती है. इनमें कुल 1128 सीट हैं जो 8 घंटे में बनारस से दिल्ली यात्रियों को पहुंचा देती है. इनके किराए की बात करें तो चेयरकार का किराया 1750 और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 3505 है. उसके साथ ही बनारस से रांची के लिए भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाता है जो 20887, 20888 बनाकर बनारस से रांची और रांची से बनारस का सफर तय करती है. यह 7 घंटे 50 मिनट पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देती है.

किराए की बात करें तो 1390 रुपए चेयरकार का और एग्जीक्यूटिव कार का 2600 किराया है. इसके साथ ही बनारस को 20 कोच के वंदे भारत संग जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. 15 सितंबर को बनारस से देवघर के लिए वंदे भारत की सौगात पीएम मोदी देंगे, जो 7 घंटे की अवधि में वाराणसी से देवघर का सफर तय कर लेगी. इसके साथ ही आगामी दिनों में आगरा से वाराणसी के लिए भी वंदे भारत को शुरू किए जाने की योजना है, हालांकि अभी इसका ट्रेन नंबर जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह 7 घंटे की अवधि में बनारस से आगरा यात्रियों को पहुंचाएगी.

बता दें कि, 16 कोच की वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश में किया जाता है, लेकिन 15 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में चार चेयर कोच और लगाए जाएंगे. इसके बाद यह 20 कोच के साथ चलेगी.



यह भी पढ़ें : रील का जानलेवा शौक; लखीमपुर खीरी में पटरी पर वीडियो बना रहे पति-पत्नी और 3 साल का बच्चा ट्रेन से कटे, पूरा परिवार खत्म - Couple Hit by Train

यह भी पढ़ें : दिवाली और छठ पर यात्रियों के लिए तोहफा, रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल - Festival Special Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details