मिर्जापुर : समर्पण की भावना से किसी कार्य में लग जाएं तो सफलता जरूर मिलती है. इस कहावत को सच कर दिखाया है मिर्जापुर वासलीगंज के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव ने. शशांक ने एक मिनट में अपने बाएं हाथ की छोटी अंगुली को 89 बार बजा कर इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. इसके पहले शशांक ने कोरोना काल में 30 दिनों में 50 से अधिक कविताएं लिखकर हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था.
शशांक श्रीवास्तव ने 16 जून को वीडियो बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अपलोड किया था. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 21 जून को मेल के माध्यम से बताया है कि 2025 के आने वाली किताब में उनके नाम को चयन कर लिया गया है. कुछ दिनों में कोरियर सर्विस के माध्यम मेडल सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जाएगा. बता दें, इसके पहले शशांक ने कोरोना काल में हार्डवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 30 दिनों में 50 से अधिक कविताएं लिख कर व हर कविता 3 मिनट के अंदर लिखकर देश व शहर का नाम रोशन किया था. शशांक श्रीवास्तव एक अच्छे गायक के नाम से भी जाने जाते हैं.