ETV Bharat / state

मिर्जापुर में हैवानियत; मोबाइल चोरी के शक में पहले नंगा कर मासूम को डंडे से पीटा, फिर गुप्तांग में डाला मिर्च - MIRZAPUR NEWS

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोप- पुलिस ने उल्टे पीड़ित को थाने में 24 घंटे थाने में बैठाए रखा, रिश्वत लेकर छोड़ा

मिर्जापुर में मासूम की बेहरमी से पिटाई करते दबंग.
मिर्जापुर में मासूम की बेहरमी से पिटाई करते दबंग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:48 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 8:26 PM IST

मिर्जापुर: जिले में दबंगों की ऐसी करतूत सामने आई है, जो रोंगटे खड़ी कर देगा. हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम को दबंग घर से उठा ले गए. इसके बाद ग्राम प्रधान के गुर्गों ने जमकर की पिटाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पीड़ित के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिजली के पोल से बांधाः वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कड़ाके की ठंड में कपड़ा उतरवा कर हाथ बांध कर डंडे और लात-घूसों से पिटाई की. डंडा टूटने पर मासूम को पत्थर पर उठाकर पटक दिया. इसके बाद दूसरा डंडा मंगाकर प्रधान के सामने नीचे बैठा कर बेरहमी से पिटाई करते हुए बिजली के पोल में रस्सी से बांध कर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दिया. मासूम की पिटाई होती रही लोग तमशा देखते रहे कोई रोका नहीं. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पिता ने पीड़ित बेटे को दो कुंटल धान बेचकर छुड़वायाः पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस न्याय की जगह बेटे को उल्टे थाने में 24 घंटे बैठाया रहा. छुड़वाने के लिए दो कुंटल धान तक बेचना पड़ा. पीड़ित ने बताया कि बेटे को घर से लाकर चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से पिटाई की गई. पीटने वालों में ग्राम प्रधान पन्नालाल का बेटा कोटेदार बबलू और उसका भाई अन्य लोग शामिल थे. पिटाई करते हुए प्राइवेट पार्ट में मिर्च भी डाल दिया. जब हमने चोरी का इल्जाम कबूल लिया तब जाकर जान बची.

दो आरोपियों को हिरासत में लियाः अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिटाई का वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पिटाई में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मिर्जापुर: जिले में दबंगों की ऐसी करतूत सामने आई है, जो रोंगटे खड़ी कर देगा. हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम को दबंग घर से उठा ले गए. इसके बाद ग्राम प्रधान के गुर्गों ने जमकर की पिटाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पीड़ित के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिजली के पोल से बांधाः वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कड़ाके की ठंड में कपड़ा उतरवा कर हाथ बांध कर डंडे और लात-घूसों से पिटाई की. डंडा टूटने पर मासूम को पत्थर पर उठाकर पटक दिया. इसके बाद दूसरा डंडा मंगाकर प्रधान के सामने नीचे बैठा कर बेरहमी से पिटाई करते हुए बिजली के पोल में रस्सी से बांध कर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दिया. मासूम की पिटाई होती रही लोग तमशा देखते रहे कोई रोका नहीं. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पिता ने पीड़ित बेटे को दो कुंटल धान बेचकर छुड़वायाः पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस न्याय की जगह बेटे को उल्टे थाने में 24 घंटे बैठाया रहा. छुड़वाने के लिए दो कुंटल धान तक बेचना पड़ा. पीड़ित ने बताया कि बेटे को घर से लाकर चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से पिटाई की गई. पीटने वालों में ग्राम प्रधान पन्नालाल का बेटा कोटेदार बबलू और उसका भाई अन्य लोग शामिल थे. पिटाई करते हुए प्राइवेट पार्ट में मिर्च भी डाल दिया. जब हमने चोरी का इल्जाम कबूल लिया तब जाकर जान बची.

दो आरोपियों को हिरासत में लियाः अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिटाई का वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पिटाई में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated : Jan 3, 2025, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.