उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच; स्टेडियम में बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी की बिगड़ी तबीयत, एसीपी बोले-मारपीट की सूचना निराधार - IND vs BAN 2nd test

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहा है. दर्शक पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे है. हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है. जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा.

Etv Bharat
स्टेडियम में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:48 PM IST

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में उसे वक्त सनसनी मच गई. जब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई की बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी को पीटा गया है. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई. आनन-फानन में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया. इस बीच बांग्लादेशी समर्थक का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी. पुलिस उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अब वह पहले से खुद को काफी ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि उसका नाम रॉबी है और वह बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए आया था.

बांग्लादेशी सुपर फैन का वीडियो आया सामने. (Video Credit; ETV Bharat)

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि, शुक्रवार को भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच के दौरान एक दर्शक जिसका नाम टाइगर है, उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें मेडिकल टीम की सहायता से उपचार के लिए भेज दिया गया था . अब उनकी तबीयत ठीक है. बांग्लादेशी दर्शक की देखभाल के लिए एक लाइजिंग ऑफिसर लगाया गया है. जिससे अगर युवक को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह उनकी तत्काल मदद कर सके. एसीपी ने कहा कि मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सूचना असत्य और निराधार है. मारपीट की कोई भी घटना बांग्लादेशी नागरिक के साथ नहीं हुई है.

टीम इंडिया को चियर करने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे दर्शक (video credit- etv bharat)
बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर बेहद उत्साह है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी कानपुर शहर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी इस मैच को देखने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे हैं.. इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन सुधीर और धोनी के फैन रामबाबू भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया को चियर करने के लिए पहुंचे हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए अध्यक्ष निधीपति सिंहानिया, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर व रिगिंग बेल बजाकर मैच शुरू कराया.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उड़ाए गुब्बारे. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़े-टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, 41 साल से नहीं मिली हार, देखें रिकॉर्ड्स - IND vs BAN 2nd test

सुबह से ही कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. इस टेस्ट मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी का यही कहना है, कि कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराकर इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करें साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी अपना पहले पायदान पर कब्जा जमाए.

मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में दिखा उत्साह. (Photo Credit; ETV Bharat)

जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा :ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हर्षित ने बताया कि वह करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे हैं. उनका पसंदीदा खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है और वह इस मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है, कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविंद्र जडेजा इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे. वही, अर्पित ने कहा कि, कई सालों बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए पहुंचे हैं. पूरे स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या दिखाई दे रही है. हर तरफ सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा... वंदे मातरम वंदे मातरम...

शानदार तरीके से कराई गई मैच की शुरुआत. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़े-Cricketer Rinku Singh Interview: 'मैंने वह दौर भी देखा, जब पैसों की दिक्कत के कारण मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था'

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details