जामताड़ाः वर्तमान विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारवाद और खानदानवाद करने का आरोप लगाया है.
जामताड़ा के मौजूदा विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए परिवारवाद की जननी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद की जननी है. उन्होंने खानदानवाद का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा से कई नेता भाग रहे हैं, जो समर्पित कार्यकर्ता हैं उनकी पूछ नहीं है, जो बोरो नेता हैं उन्हीं की भाजपा में चलती है. भाजपा झारखंड में सत्ता हथियाना चाहती है.
सीता सोरेन से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
जामताड़ा से सीता सोरेन को प्रत्याशी भाजपा द्वारा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हैं इरफान अंसारी ने कहा कि सीता सोरेन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. भाजपा सीता लाए या गीता, कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन जहां भी जाती हैं अपने आगे किसी को बढ़ने नहीं देतीं.
इरफान अंसारी तीसरी बार आजमाएंगे भाग्य