सीतामढ़ी: 26 अप्रैल से बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू हो गया है. जहां मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी अर्जुन राय ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम ऋषि पांडे के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन का परिचय दाखिल किया. इस दौरान मौके पर राजद विधायक मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद जलालुद्दीन खान सहित कांग्रेस और महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
'जनता के पाले में गेंद': वहीं, नामंकन के बाद महागठबंधन प्रत्याशी अर्जुन राय ने कहा कि हमने नामांकन कर दिया है. अब गेंद जनता के पाले में है. अब जनता को तय करना है कि क्या जनता मुझे आशीर्वाद देती है या नहीं. मैं लगातार जनता के बीच जाकर संघर्ष करता रहा हूं. जनता की समस्याओं का निदान करता रहा हूं. 5 साल सांसद भी रहा. 10 साल से लगातार सड़क पर रहकर जनता के लिए संघर्ष कर रहा हूं, आगे भी करता रहंगा. मुझे जनता का आशीर्वाद मिल चुका है.
'तेजस्वी पूरा करते हैं कमिटमेंट': मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राजद प्रत्याशी अर्जुन राय ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में तो सीतामढ़ी में अर्जुन राय एक बार जो कमिटमेंट करते है उसे पूरा कर के ही रहते है.