हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागी होने के बाद पहली बार बड़सर पहुंचे इंद्र दत्त लखनपाल, सुक्खू सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप - Indradutt on Sukhu Government

कांग्रेस के बागी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल विरोध के बाद पहली बार बड़सर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल लोग हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए हमने 25-25 करोड़ रुपये लिए हैं जो कि बिल्कुल गलत है. पढ़ें पूरी खबर...

Indradutt on Sukhu Government
बागी होने के बाद पहली बार बड़सर पहुंचे इंद्रदत्त लखनपाल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:59 PM IST

बागी होने के बाद पहली बार बड़सर पहुंचे इंद्रदत्त लखनपाल

हमीरपुर:बड़सर के पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा से उप चुनाव में टिकट लेने में भी सफलता हासिल की है. कांग्रेस से बागी होने के बाद पहली बार बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं. ऊना और हमीरपुर जिले की सीमा गलू के पास बड़सर भाजपा और समर्थकों द्वारा इंद्र दत्त लखनपाल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान इंद्र दत्त लखनपाल के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. गलू से लेकर समोह मैदान तक इंद्र दत्त लखनपाल का भव्य स्वागत किया गया. इंद्र दत्त लखनपाल ने समोह मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

इस मौके पर राज्यसभा सासंद सिकंदर कुमार, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, बड़सर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, बड़सर भाजपा महामंत्री संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी विकास पटियाल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि आज के समय में विधायक और मंत्री सभी परेशान है और पूछते है कि हम सभी ने भागना है लेकिन कैसे भागे. उन्होंने कहा कि हिम्मत करने की देर है. उन्होंने कहा कि आज नए घर बहू बन कर आए है और भाजपा के तौर तरीके सीखने पडेंगे. उन्होंने कहा कि यह संस्कारी बहू है और लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे और विधानसभा के कोने-कोने जाकर कांग्रेस के जहर को खत्म करेंगे.

इंद्र दत लखनपाल ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री सुक्खू को बताया गया कि सरकार ठीक काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों के कारोबारों पर सरकार छापे डलवाए जा रहे है. विधायको के घरों के आगे डंगे लगवा रहे है लेकिन अब कुछ नहीं होगा. इन चुनावों में जनता की अदालत अब सरकार का फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि राज्यसभा टिकट के लिए हिमाचल से न होकर बाहर से उम्मीदवार तैयार कर दिया. जिसके चलते मनु सिंघवी को वोट नहीं किया. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस का विधायक भाजपा में मिलने पर बहुत चर्चाओं का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रुपये लेने की बातें की जा रही है. 25 करोड़ कहां से आए है यह तो कांग्रेस के लोग ही बता सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग यह झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं. लखनपाल ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों, एसएमसी, करूणामूलक नौकरी वालों से सता में आने पर पॉलिसी बनाने का वादा किया था. कांग्रेस सरकार में आने के बाद इन पर काम नहीं की. लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हर अपने चहेतों को केबिनेट दिए जा रहे है और फिजूल खर्च कर रहे है तो यह पैसा कहां से आ रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के डीए को नकारा जा रहा था और मुख्यमंत्री को बताने के बावजूद भी काम नहीं किए गए है.

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि चपरासी के तबादले के लिए महीनों लग रहे है और विधायकों की बात सुनने के लिए मुख्यमंत्री के पास समय नहीं था. इसलिए विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आज कांग्रेस से किनारा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ लोगों की इज्जत नहीं है तो ऐसी पार्टी में रहने का कोई फायदा नहीं है.

लखनपाल ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा को पूरा करने से कुछ हासिल नहीं होगा बल्कि राहुल गांधी कांग्रेस के कुनबे को संभाल कर रखे ताकि भला होगा. लखनपाल ने कहा कि राहुल गांधी तो न्याय यात्रा कर रहे हैं, लेकिन अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संभालने में नाकाम सिद्व हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सुक्खू बोले उपचुनाव में सभी 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी को हराएगी बगावत - CM Sukhu on By Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details