राजनांदगांव में रमन सिंह ने फहराया तिरंगा, धमतरी में अजय चंद्राकर ने ली परेड की सलामी - Independence Day
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली.
राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)
राजनांदगांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)
राजनांदगांव/धमतरी : भारत की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गए. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली.
रमन सिंह ने किया पुरस्कार वितरण : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. स्कूली छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस : देश में धूमधाम से आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया. प्रदेश की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. राज्य के अलग-अलग जिला मुख्यालय में भी जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. राजनांदगांव के जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
धमतरी में अजय चंद्राकर ने ली परेड की सलामी (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम : धमतरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत बड़े स्तर पर आयोजन किया गया. धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समारोह में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और ध्वजारोहण किया. अजय चन्द्राकर ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. संदेश वाचन के बाद एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए. इसके साथ ही समारोह में ज़िले के 41 शहीदों के परिजनों का सम्मान शॉल और श्रीफल से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया.