अजमेर:78 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में हुआ. यहां मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उसके बाद राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. इसी तरह विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में भी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया.
शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में राष्ट्रीय पर्व मनाने को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. बारिश भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका. अजमेर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण और समारोह आयोजित किए गए. पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह में जल संसाधन मंत्री और पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न थीम पर बनी मनमोहक झांकियां भी निकाली गई. समारोह में मंत्री सुरेश सिंह रावत और विधायक अनीता भदेल ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल, नगर निगम की मेयर ब्रजलता हाडा, डिप्टी मेयर नीरज जैन आदि मौजूद रहे.
पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने फहराया तिरंगा, राजभवन में राज्यपाल ने किया झंडारोहण
यहां भी मनाया गया राष्ट्रीय पर्व:अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान राजस्व मंडल, राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय, रेलवे भर्ती बोर्ड, डीआरएम, कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस, तहसील, जिला परिषद समेत विभिन्न सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में झंडारोहण किया गया. खास बात यह रही की बारिश के बावजूद लोगों में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर उत्साह बना रहा.
यह भी पढ़ें: जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
सवाईमाधोपुर में डॉ किरोड़ी ने किया ध्वजारोहण:सवाईमाधोपुर में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया. पुलिस परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिला स्तरीय समारोह में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के सैंकड़ों बालक बालिकाओं ने बैंड की धुन पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया. बालक बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में मलारना चौड़ गुरुकुल के विद्यार्थियों ने मलखम्भ का बेजोड़ प्रदर्शन किया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाली 74 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.