राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेघ मल्हार के बीच मंत्रियों ने जिलों में किया ध्वजारोहण, अलवर में मंत्री ने वीरांगनाओं के छुए पैर - independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

राजस्थान में देश की आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ. जिलों में मंत्रियों ने झंडारोहण किया. अलवर में वन मंत्री संजय शर्मा, भीलवाड़ा में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, टोंक में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और सीकर में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह ने तिरंगा फहराया. सभी कार्यक्रमों आम जनता की अच्छी खासी भागीदारी रही.

independence day 2024
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलवर, भीलवाड़ा, टोंक और सीकर में झंडारोहण किया गया (Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 1:32 PM IST

मेघ मल्हार के बीच मंत्रियों ने जिलों में किया ध्वजारोहण (Photo ETV Bharat Alwar)

अलवर:इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बारिश के बीच ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. जिलावासियों को सम्बोधन के बाद वन मंत्री ने शहीद वीरांगनाओं के पैर छूकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर प्रशासन की ओर से उपलब्धियों के लिए 34 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

फर्ज के आगे बारिश भी नतमस्तक:स्वतंत्रता दिवस पर बारिश में भीगने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने परेड का नेतृत्व किया और पुलिसकर्मियों ने मार्च पास्ट किया. इतना नहीं स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों का जज्बा देखते ही बन रहा था. इंदिरा गांधी स्टेडियम के मुख्य मैदान बारिश के चलते पानी से लबालब हो गया, ऐसे में स्कूली बच्चों ने स्टेडियम की सीढ़ियों पर व्यायाम प्रदर्शन किया.

पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने फहराया तिरंगा, राजभवन में राज्यपाल ने किया झंडारोहण

भीलवाड़ा में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने किया ध्वजारोहण: भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक किया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इसमें राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया.इस दौरान मार्च पास्ट की सलामी, व्यायाम प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन हुआ. समारोह में शिक्षा, खेल कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संगठन से जुड़े 80 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी और सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

टोंक में भारी बरसात के बीच फहराया गया तिरंगा:जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने टोंक जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में भारी बरसात के बीच तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मुख्य अतिथि ने शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया. इस अवसर पर टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल,पूर्व सांसद सुखबीर जौनापुरिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजित मेहता, टोंक जिला कलेक्टर सोम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन सहित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आमजन और स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

सीकर में मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने फहराया तिरंगा: शहर के सिल्वर जुबली रोड स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में 78 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह 9 बजे तेज़ बरसात के बीच में ही प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में सांसद अमराराम, धोद विधायक गोवर्धन सिंह, जिला प्रमुख गायत्री, आईजी सत्य सिंह, जिला कलेक्टर कमर उल चौधरी, पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण उपस्थित रहें. शहर में सुबह आठ बजे शुरू हुई रिमझिम बारिश कार्यक्रम शुरू होते ही तेज हो गई. प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भारत 2047 से पहले एक मजबूत देश के रूप में आगे बढ़ेगा. मंत्री खर्रा ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमने अपने गौरव बलिदान किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details