चंडीगढ़: लेडी सहवाग ने नाम से मशहूर हरियाणा की छोरी शैफाली वर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप का टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था. इस मैच में हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली इस दौरान उन्होंने 6 चौके एक छक्का लगाया.
शैफाली वर्मा की तूफानी पारी: ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शैफाली वर्मा ने पावरप्ले के 6 ओवर में 57 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 109 रन बनाने थे.
भारत ने पाकिस्तान को हराया: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में 57 रन बना डाले. शैफाली ने 40 और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने ये मैच सात विकेट से जीत लिया.