नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा फैक्टरी के अंदर से शुक्रवार को एल्युमिनियम के दरवाजे और खिड़कियां चोरी करने वाले सफाई कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चार एल्युमिनियम की पट्टी और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और ठेला भी बरामद हुआ है.
गौर सिटी निवासी स्वप्न राय ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह पर्थला खंजरपुर गांव में एल्युमिनियम के दरवाजे बनाने वाली फैक्टरी का मालिक है. एक अप्रैल की रात 11 बजकर 18 मिनट पर फैक्टरी में काम करने वाले सफाई कर्मचारी विजयकांत चौधरी उर्फ कालू ने एल्युमिनियम का सामान अपने सहयोगियों के साथ चोरी कर लिया. फैक्टरी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई थी.
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी. टीम ने एफएनजी रोड कट के पास से वारदात में शामिल सफाईकर्मी बुलंदशहर निवासी विजयकांत उर्फ कालू और उसके साथी बिजनौर निवासी सद्दाम और अमरोहा निवासी शकील को गिरफ्तार कर लिया है.
कुरियर कंपनी ऑफिस के लॉकर से चोरीःवहीं,नोएडा के सलारपुर कॉलोनी स्थित एक कुरियर कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए चोरी कर लिया. लॉकर में एक लाख 66 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है. चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत शुक्रवार को थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है.
शिकायत में बुलंदशहर निवासी वसीम खान ने बताया कि वर्तमान में वह देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है. कंपनी का एक सेंटर सलारपुर नाले के पास स्थित है. चार अप्रैल की सुबह छह बजे के करीब कंपनी का कर्मचारी तेज सिंह जब ऑफिस खोलने के लिए गया तो देखा की शटर के ताले गायब हैं. सेंटर के भीतर जाने पर इस बात की जानकारी हुई कि आलमारी से नकदी भी गायब है. तेज सिंह ने इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को दी. वसीम ने ऑफिस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पता चला कि सुबह चार बजे के करीब दो चोर आए और अंदर पैसे से भरा बैग चोरी कर ले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें :डकैती-चोरी के चार मामलों का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, 4 घंटे में पकड़ने का दावा - Kapashera Police Arrested Rob
घर से कीमती सामान चोरीःनोएडा के सेक्टर पांच के जनरेटर मार्केट स्थित घर से चोर नकदी और कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया पीड़ित घर के बाहर था. शुक्रवार को फेज वन पुलिस को दी शिकायत में अबेडकरनगर निवासी रूपेश सिंह ने बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और वर्तमान में सेक्टर पांच में किराये का घर लेकर पार्टनर संतोष और लाजपत सिंह के साथ रह रहा है. बुधवार सुबह जब तीनों घर पर नहीं थे, तभी अज्ञात चोर अंदर दाखिल हुआ और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गया. शाम को जब शिकायतकर्ता लौटा तो देखा कि कमरे का ताला खुला हुआ है और अंदर पंखा चल रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी के घर से 80 लाख की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद - Theft Of 80 Lakhs In Delhi