नई दिल्ली: राजधानी के तापमान में इन दिनों वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आज राजधानी में बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है.
उधर एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 और नोएडा में भी 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आगामी 27 से 29 फरवरी के बीच, राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद आगामी 2 मार्च को भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं प्रदूषण की बात करें को सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 174 दर्ज किया गया. उधर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम में 163, गाजियाबाद में 123, ग्रेटर नोएडा में 202 और नोएडा में एक्यूआई 145 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर में 243, एनएसआईटी द्वारका में 261, पंजाबी बाग में 216, जहांगीरपुरी में 221, विवेक विहार में 250, नरेला में 213, बवाना में 210 और आनंद विहार में एक्यूआई 231 दर्ज किया गया.