दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तापमान में दर्ज की गई वृद्धि, आज कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश - दिल्ली में तापमान

Increase recorded in temperature: दिल्ली के तापमान में सोमवार को थोड़ी बढ़त देखी गई. हालांकि मौसम विभाग ने आज बारिश होने के भी आसार जताए हैं..

Increase recorded in temperature
Increase recorded in temperature

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के तापमान में इन दिनों वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आज राजधानी में बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है.

उधर एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 और नोएडा में भी 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आगामी 27 से 29 फरवरी के बीच, राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद आगामी 2 मार्च को भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है.

वहीं प्रदूषण की बात करें को सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 174 दर्ज किया गया. उधर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम में 163, गाजियाबाद में 123, ग्रेटर नोएडा में 202 और नोएडा में एक्यूआई 145 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर में 243, एनएसआईटी द्वारका में 261, पंजाबी बाग में 216, जहांगीरपुरी में 221, विवेक विहार में 250, नरेला में 213, बवाना में 210 और आनंद विहार में एक्यूआई 231 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर ईडी द्वारा भेजे गए 7वें समन पर केजरीवाल के पेश होने पर आज भी संशय !

साथ ही बुराड़ी क्रॉसिंग इलाके में 174, चांदनी चौक में 104, दिलशाद गार्डन में 129, न्यू मोती बाग में 150, मुंडका में 198, पूसा में 148, श्री अरविंदो मार्ग 131, वजीरपुर में 187, ओखला फेज टू में 151, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 157, रोहिणी दिल्ली में 199, सोनिया विहार में 188, अशोक विहार में 167, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 137, पटपड़गंज में 147, द्वारका सेक्टर 8 में 176, नेहरू नगर में 163, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 120, आईजीआई एयरपोर्ट में 149, नॉर्थ कैंपस डीयू में 186, लोधी रोड में 114, आया नगर में 132, आरके पुरम 181, मंदिर मार्ग में 124, सिरी फोर्ट में 199, आईटीओ में 195, डीटीयू में 167 और अलीपुर में एक्यूआई 131 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-रहमत और माफी की रात 'शब-ए-बारात' आज, इबादत करने दिल्ली की मस्जिदों में जुटेंगे लोग

Last Updated : Feb 26, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details