बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारात की शक्ल में 40 गाड़ियां सजाकर मोतिहारी में IT और ED की रेड - INCOME TAX RAID

मोतिहारी में रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स और ईडी ने छापेमारी की है. टीम प्राइवेट गाड़ी से बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची.

मोतिहारी में इनकम टैक्स और ईडी की रेड
मोतिहारी में इनकम टैक्स और ईडी की रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 9:16 PM IST

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में बारात की तरह सजकर 40 गाड़ियों का काफिला जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई. दरअसल, रक्सौल के आमोदेई में स्थित रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है. कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है.

मोतिहारी में बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची:अधिकारियों की टीम शादी का स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची थी. अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुटी हुई है. इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की बात बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि लगभग 40 गाड़ियों का बराती का एक काफिला रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर पहुंची और गेट खुलवाने के बाद मील के अंदर घुसी.

IT और ED की रेड (ETV Bharat)

आयकर और ईडी की छापेमारी: बताया जाता है कि अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मील के अंदर बने कार्यालय में अचानक पहुंचे और कागजों को खंगालना शुरू किया. उसके बाद मील के अंदर अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों की टीम अभी छापेमारी कर रही है. हालांकि,अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी अधिकारी आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं. इसलिए कुछ पता नहीं चल रहा है.

मोतिहारी में इनकम टैक्स विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी (ETV Bharat)

कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला: बतादें कि रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रूप में उभरी है. इसके चावल की सप्लाई विदेशों में होती है. कई ब्रांड नेम से यहां हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल तैयार होता है. बताया जाता है कि रिपुराज कम्पनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता का बहुत पहले गुप्ता डीजल्स नाम का एक दुकान था. कालांतर में हजारीमल हाईस्कूल के बगल में रिलायंस टेलीकॉम की एजेंसी भी चलायी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details