शिमला: जिला में चोरों के हौसले बुलंद है. सुन्नी में चोरी का एक मामला सामने आया है. परिवार के सदस्य किसी काम के लिए घर से बाहर गए थे. चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर पीछे से गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की खबर परिवार को वापस लौटने पर हुई. परिवार की गैर हाजिरी में चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया और चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय राम लाल पुत्र किंटू राम निवासी घरयाणा गांव तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने पुलिस थाना सुन्नी को दी शिकायत में बताया कि 13 अक्तूबर की वह निजी काम से परिवार के साथ बाहर गया था. अगले दिन सुबह 11 जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था. घर के लॉकर टूटे हुए थे और सोने के जेवर जिसमें तीन सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स और दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने और चांदी का मंगल सूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 43,000 रुपये नगदी गायब थी. पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है.