हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम, नगदी और गहने लेकर हुए फरार - THEFT CASE SUNNI

शिमला के सुन्नी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने 43 हजार की नगदी-गहनों पर हाथ साफ कर लिया.

सुन्नी में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
सुन्नी में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 4:24 PM IST

शिमला: जिला में चोरों के हौसले बुलंद है. सुन्नी में चोरी का एक मामला सामने आया है. परिवार के सदस्य किसी काम के लिए घर से बाहर गए थे. चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर पीछे से गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की खबर परिवार को वापस लौटने पर हुई. परिवार की गैर हाजिरी में चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया और चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय राम लाल पुत्र किंटू राम निवासी घरयाणा गांव तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने पुलिस थाना सुन्नी को दी शिकायत में बताया कि 13 अक्तूबर की वह निजी काम से परिवार के साथ बाहर गया था. अगले दिन सुबह 11 जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था. घर के लॉकर टूटे हुए थे और सोने के जेवर जिसमें तीन सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स और दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने और चांदी का मंगल सूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 43,000 रुपये नगदी गायब थी. पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है. एसपी शिमल संजीव गांधी ने मामले को लेकर कहा कि, 'पुलिस के पास शिकायत पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:लोगों ने खुद तोड़ दिए अपने पक्के मकान, जमीन भी की दान...गांव की सालों की समस्या को किया दूर

ये भी पढ़ें: दो साल से भी कम उम्र में शिव्या ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1:45 में पहचाना 40 देशों का झंडा, मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details