झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में चोरी, महिला श्रद्धालु के कान की बाली छीन भागा चोर - THEFT IN TEMPLE

दुमका में बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में चोरी की घटना हुई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

Incident of theft in sanctum sanctorum of Basukinath temple in Dumka
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 3:34 PM IST

दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह से महिला श्रद्धालु की कान से सोने की बाली की चोरी हुई है. महिला ने अज्ञात के विरुद्ध जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया. साथ ही कहा कि इस तरह की घटना से प्रसिद्ध मंदिर का नाम खराब होता है.

सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित चितरा थाना क्षेत्र के चितरा निवासी डाक्टर अरूण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी की कानबाली बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने के दौरान अज्ञात चोर द्वारा छीन ली गई. जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा जरमुंडी थाना में दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला गया. इस फुटेज में बाली छीनते हुए अज्ञात शख्स की तस्वीर दिखाई दे रहा है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

दुमका में मंदिर के गर्भगृह में महिला श्रद्धालु से गहने की चोरी (ETV Bharat)

इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गर्भगृह में जलार्पण के दौरान एक पीला जैकेट और टोपी पहना शख्स आता है. वो एक महिला के पास से गुजरता है और बड़ी ही सफाई के साथ महिला की कान की बाली पर हाथ साफ कर देता है. इसके बाद वो नीचे झुकता है और तेजी के साथ बाहर चला जाता है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छिनतई करने वाले शख्स का चेहरा सामने आया है. जिसकी पहचान करने पुलिस जुटी हुई है.

इस घटना को लेकर जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की पड़ताल की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी से मिले साक्ष्य के आधार आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में ऐसी घटना दोबारा न हो इस रोक लगाए जाने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं- पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर - THEFT IN TEMPLE

इसे भी पढे़ं- धनबाद में कुरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी, लॉकर उखाड़कर ले गए चोर - THEFT IN OFFICE

इसे भी पढ़ें- गुमला में घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, जेवर, नकदी समेत 5 लाख के सामान पर किया हाथ साफ - JEWELLERY AND CASH STOLEN IN GUMLA

ABOUT THE AUTHOR

...view details