अजमेर:जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर संचालित फ्लाइंग एकेडमी का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन सहित किसी भी तरह की जरूरत होगी, तो सरकार उसे भी पूरा करेगी. इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विमान चालक के रूप में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी होगी. विमान सिर्फ एक साधन नहीं, यह विकास का इंजन भी है. हम किशनगढ़ एयरपोर्ट को भी आगे बढ़ाना है. एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन ही नहीं कोई और जरूरत होगी, तो उसे भी सरकार पूरा करेगी. जिससे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके आसपास अगर कोई पात्र व्यक्ति हो और सरकार की किसी योजना में शामिल नहीं हो, तो उसे योजना का में शामिल करने का काम करें और उसे योजना का जरूर फायदा दिलवाएं.
पढ़ें:किशनगढ़ एयरपोर्ट से जुड़ा एक और अध्याय, मिलेगी पायलट ट्रेनिंग, शुरू हुआ अव्याना एविएशन इंस्टीट्यूट - Avyanna Aviation
आज उद्घाटन के बाद वाटर कैनन के बीच एक साथ प्लेनों ने उड़ान भरी. फ्लाइंग एकेडमी अव्याना एविएशन में 10 महीने की ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी पायलट बनने का सपना पूरा कर सकेंगे. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया.
पढ़ें:डीजीसीए ने Jet Airways को दी खुशखबरी, रिन्यू किया फ्लाइंग परमिट, शेयरों ने अभी से भरी उड़ान
जल संसाधन मंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी. प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं. यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक पेड़ लगाकर अपना योगदान अवश्य दें.
पढ़ें:एविएशन सेक्टर के सुधर रहे हालात, जयपुर के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट की अच्छी कनेक्टिविटी
अव्यान्ना एविएशन एकेडमी के नव स्थापित फ्लाइट स्कूल का उद्घाटन समारोह में सीएम के अलावा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक, जालौर सांसद लुम्बाराम चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, विधायक विकास चौधरी, अनीता भदेल, रामस्वरूप लाम्बा, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन और आरके मार्बल के अध्यक्ष अशोक पाटनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.