राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूली छात्रा से गैंगरेप का मामला, छात्रों का फूटा गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा - Students protest in Ajmer - STUDENTS PROTEST IN AJMER

अजमेर में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छात्रों ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ा.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन
छात्रों का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 9:19 PM IST

छात्रों का विरोध प्रदर्शन. (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. 11वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में युवा छात्राओं ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जिला मुख्यालय के सामने का रास्ता जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी पुलिस के लगाए बैरिकेड पर भी चढ़ गए. छात्रों ने एसपी देवेंद्र विश्नोई को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्र नेता आशुराम डूकिया के नेतृत्व में विद्यार्थी रैली निकालकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे, जहां विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से जिला मुख्यालय के बाहर बैरिकेड लगाए थे. प्रदर्शन में शामिल युवा छात्रों ने जिला मुख्यालय के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान कई युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड पर चढ़ गए. इस कारण बैरिकेड गिर गया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शन कर रहे युवा छात्रों को खदेड़ा. वहीं, कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें-बैजूपाड़ा सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी - Gang Rape Case

नाबालिग से किया था दुष्कर्म : प्रदर्शन में शामिल छात्र नेताओं ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. छात्र नेताओं का कहना है कि आरोपियों ने स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की, उसके बाद आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर उसके सोशल मीडिया अकाउंट की आईडी और पासवर्ड ले लिए और उसका दुरुपयोग किया. साथ ही छात्र को ब्लैकमेल उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि मामला सन 1992 में अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड की पुनरावृत्ति लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अन्य लोगों की लिप्तता की भी गहनता से जांच होनी चाहिए. छात्र नेता आशुराम डूकिया ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसी संगठन से नहीं था. इसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details