ETV Bharat / state

NEET UG 2025: इस बार 1.2 लाख से ज्यादा MBBS सीटों के लिए आयोजित होगी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा! - NEET UG 2025

नीट यूजी-2025 के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है. इस बार अनुमान है कि 1.2 लाख से ज्यादा एमबीबीएस सीटों के लिए परीक्षा होगी.

नीट यूजी-2025
नीट यूजी-2025 (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 12:27 PM IST

कोटा : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स जल्द से जल्द नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते साल जहां 779 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज की 117950 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिला था, इस बार एक्सपर्ट के मुताबिक ये संख्या 1.20 लाख से ज्यादा हो सकती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का यह कहना है कि अभी भी कुछ नए सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज कतार में हैं, जिनको लेटर ऑफ परमीशन जारी होंगे. ये इस साल जारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और स्टेट बोर्ड की काउंसलिंग के पहले जारी होगा. ऐसे में इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट्स बढ़ेगी. दूसरी तरफ पहले से संचालित सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की सीट्स हर साल बढ़ती है. इन कॉलेज में स्ट्रैंथ मजबूत होती जाती है, ऐसे सीट्स भी बढ़ती है, इसलिए देश भर में 2000 से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स बढ़ सकती है.

देखें आंकड़ें
देखें आंकड़ें (ETV Bharat GFX)

पढ़ें. NEET UG 2025: एनटीए नए पैटर्न से आयोजित करेगा एग्जाम, अब 180 मिनट में करने होंगे 180 प्रश्न

इस साल होंगे 25 लाख के आसपास रजिस्ट्रेशन : बीते साल 5 मई 2024 को नीट यूजी का एग्जाम हुआ था, जिसके लिए 9 फरवरी से 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस दौरान 24 लाख 6 हजार 79 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और एग्जाम में 23.33 लाख स्टूडेंट बैठे थे. ऐसे साल 2025 की परीक्षा संभावित 4 मई को आयोजित हो सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होंगे और मार्च तक चलेंगे. छात्रों का मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखकर यह लगता है कि इस साल रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा होगा और 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट परीक्षा देंगे.

107 फ़ीसदी 61042 MBBS सीट बढ़ी : नए मेडिकल कॉलेज और पुरानों में बीते 10 सालों में 61042 एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी हैं. 2015 में यह सीट 56908 थी, जबकि 2024 में नेशनल मेडिकल कमीशन के डेटा के अनुसार 117950 एमबीबीएस सीट पर एडमिशन मिला है. 10 सालों में 107 फीसदी सीट बढ़ गई है. मोदी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है, जिसमें काफी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल भी गए हैं.

पढ़ें. नीट यूजी परीक्षा : NTA ने दिया APAAR आईडी पर क्लेरिफिकेशन, नहीं रहेगी Mandatory

2023 में सबसे ज्यादा 11652 एमबीबीएस सीट्स बढ़ीं : बीते 2 सालों की ही बात की जाए तो 20 हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी हैं. साल 2022 में 97263 एमबीबीएस सीट्स थीं. साल 2023 में यह बढ़कर 108915 हो गईं. इस 1 साल में ही सर्वाधिक 11652 एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी थीं. इसके बाद 2024 में 117950 एमबीबीएस सीट्स हो गईं. इस साल 9035 सीट्स बढ़ी हैं. इन दोनों साल में सर्वाधिक 20685 एमबीबीएस सीट्स बढ़ी हैं.

9 साल में 3 गुना बढ़ गए रजिस्टर्ड कैंडिडेट : साल 2016 में जहां पर नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 लाख के आसपास थी, यह संख्या तीन गुना बढ़ गई है. साल 2024 में यह संख्या 24 लाख से ज्यादा थी, जबकि साल 2020 की बात की जाए तो करीब 15.97 लाख के आसपास विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें करीब 50 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है. 2023 से 24 में ही करीब 3.19 लाख विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है.

कोटा : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स जल्द से जल्द नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते साल जहां 779 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज की 117950 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिला था, इस बार एक्सपर्ट के मुताबिक ये संख्या 1.20 लाख से ज्यादा हो सकती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का यह कहना है कि अभी भी कुछ नए सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज कतार में हैं, जिनको लेटर ऑफ परमीशन जारी होंगे. ये इस साल जारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और स्टेट बोर्ड की काउंसलिंग के पहले जारी होगा. ऐसे में इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट्स बढ़ेगी. दूसरी तरफ पहले से संचालित सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की सीट्स हर साल बढ़ती है. इन कॉलेज में स्ट्रैंथ मजबूत होती जाती है, ऐसे सीट्स भी बढ़ती है, इसलिए देश भर में 2000 से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स बढ़ सकती है.

देखें आंकड़ें
देखें आंकड़ें (ETV Bharat GFX)

पढ़ें. NEET UG 2025: एनटीए नए पैटर्न से आयोजित करेगा एग्जाम, अब 180 मिनट में करने होंगे 180 प्रश्न

इस साल होंगे 25 लाख के आसपास रजिस्ट्रेशन : बीते साल 5 मई 2024 को नीट यूजी का एग्जाम हुआ था, जिसके लिए 9 फरवरी से 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस दौरान 24 लाख 6 हजार 79 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और एग्जाम में 23.33 लाख स्टूडेंट बैठे थे. ऐसे साल 2025 की परीक्षा संभावित 4 मई को आयोजित हो सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होंगे और मार्च तक चलेंगे. छात्रों का मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखकर यह लगता है कि इस साल रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा होगा और 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट परीक्षा देंगे.

107 फ़ीसदी 61042 MBBS सीट बढ़ी : नए मेडिकल कॉलेज और पुरानों में बीते 10 सालों में 61042 एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी हैं. 2015 में यह सीट 56908 थी, जबकि 2024 में नेशनल मेडिकल कमीशन के डेटा के अनुसार 117950 एमबीबीएस सीट पर एडमिशन मिला है. 10 सालों में 107 फीसदी सीट बढ़ गई है. मोदी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है, जिसमें काफी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल भी गए हैं.

पढ़ें. नीट यूजी परीक्षा : NTA ने दिया APAAR आईडी पर क्लेरिफिकेशन, नहीं रहेगी Mandatory

2023 में सबसे ज्यादा 11652 एमबीबीएस सीट्स बढ़ीं : बीते 2 सालों की ही बात की जाए तो 20 हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी हैं. साल 2022 में 97263 एमबीबीएस सीट्स थीं. साल 2023 में यह बढ़कर 108915 हो गईं. इस 1 साल में ही सर्वाधिक 11652 एमबीबीएस की सीट्स बढ़ी थीं. इसके बाद 2024 में 117950 एमबीबीएस सीट्स हो गईं. इस साल 9035 सीट्स बढ़ी हैं. इन दोनों साल में सर्वाधिक 20685 एमबीबीएस सीट्स बढ़ी हैं.

9 साल में 3 गुना बढ़ गए रजिस्टर्ड कैंडिडेट : साल 2016 में जहां पर नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 लाख के आसपास थी, यह संख्या तीन गुना बढ़ गई है. साल 2024 में यह संख्या 24 लाख से ज्यादा थी, जबकि साल 2020 की बात की जाए तो करीब 15.97 लाख के आसपास विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें करीब 50 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है. 2023 से 24 में ही करीब 3.19 लाख विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.