जोधपुर. विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में कांग्रेस के विधायक हरिमोहन शर्मा ने प्रदेश सरकार की 100 दिवस की कार्य योजना के तहत अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान अनियमितताओं का मुद्दा उठाया. बूंदी विधायक ने कहा कि अवैध खनन तय करना माइनिंग विभाग का काम है, लेकिन यह काम पुलिस ही करने लगी है. उन्होंने बूंदी जिले का उदाहरण बताते हुए कहा कि वहां के पुलिस अधीक्षक ने एक दिन एक प्रेस नोट जारी कर अवैध खनन रोकने की जानकारी के साथ कुछ लोगों को पकड़ने और सामान जब्त करने की जानकारी जारी कर दी, लेकिन बाद में पता चला कि वह अवैध खनन नहीं था, तो कहा गया कि जो सामान जब्त किया गया है वह लावारिस है.
हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इस तरह से पुलिस अपने स्तर पर निर्णय ले रही है, यह गलत है, जबकि यह तय करना माइनिंग विभाग का काम है, इसमें माइनिंग विभाग को शामिल किया जाए, क्योंकि पुलिस के कारण कई वैध क्रेशर बंद हो गए हैं. बारां विधायक कांवरलाल ने मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में निजी भूमि होने का मामला उठाया कहा कि सरकारी अधिग्रहण जमीन में निजी भूमि कैसे रह गई? सिवाना विधायक हमीर सिंह ने क्षेत्र में पेयजल की परेशानी उठाई.