नागौर.जिले में नाबालिग छात्र के हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां का के अवैध घर को प्रशासन ने मिट्टी में मिला दिया. आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां ने अंगोर भूमि पर कब्जा करके यह मकान बनाया था. तहसीलदार ने रात में नोटिस चस्पा किया और आज सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब 2 घंटे तक यह पूरी कार्रवाई चली और पूरे घर को बुल्डोजर ने मिट्टी में मिला दिया.
ये था मामला : डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि 17 साल का नाबालिग छात्र गत 19 जनवरी को गायब हो गया था. पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए छात्र की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गड़ा हुआ छात्र का शव बरामद किया था.