राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: माउंट आबू में दोस्त ने ही युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का किया प्रयास

माउंट आबू में एक युवक पर उसके दोस्त ने ही पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Attempt to Burn Alive in Mount Abu
माउंट आबू में युवक पर पेट्रोल छिड़कने के बाद घटनास्थल का जायजा लेती पुलिस. (Photo ETV Bharat Mount Abu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 11:53 AM IST

सिरोही: जिले के माउंट आबू में बीती रात एक युवक को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया. युवक को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुजरात के पालनपुर रैफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इस पर पीड़ित युवक के दोस्त ने ही उस पर पेट्रोल छिड़क दिया.

माउंट आबू थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब 1 बजे शहर के चाचा म्यूजिम चौराहे पर एक दुकान के बाहर मांच निवासी महेंद्र कोली खड़ा था. वहां पर माउंट आबू निवासी दीपक उर्फ़ कालू वाल्मीकि आया और उसने महेन्द्र के चेहरे और गले पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. इससे उसके चेहरे पर आग लग गई. वह बेहोश हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र के चेहरे पर लगी आग बुझाकर उसे अस्पताल भिजवाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुजरात के पालनपुर रैफर कर दिया गया. घटना कर बाद मौके का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें: पुष्कर से लौट रहे युवक को जिंदा जलाने का प्रयास, पहले की मारपीट फिर डाला पेट्रोल

पीड़ित व आरोपी दोस्त थे:थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि महेंद्र कोली और कालू वाल्मीकि दोनों आपस में दोस्त थे, लेकिन दोनों में क्यों और कैसे अनबन हुई? यह जांच का विषय है. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित महेंद्र का पालनपुर में उपचार जारी है. होश में आने के बाद ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. पुलिस आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

माउंट आबू में बढ़ रहा क्राइम:प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में मारपीट, जान से मारने की कोशिश, हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है. बीते 15 दिन पहले ही शहर में भारी संख्या में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details