कुचामनसिटी: जिले के परबतसर क्षेत्र के गांव रोहण्डी के एक खेत में मंगलवार को गुब्बारे में लिपट आया एक उपकरण अचानक खेत में गिरा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पैराशूट सरीखे आकार वाले गुब्बारे के साथ एक छोटा बक्सा गिरा था. उसे ग्रामीणों ने हवाई जहाज का पुरजा समझा तो किसी ने बम समझा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने खुफिया विभाग को सूचना दी. खुफिया विभाग ने इसे मौसम विभाग का उपकरण बताया, तब जाकर राहत महसूस की गई.
थाना अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि परबतसर के ग्राम पंचायत रोहण्डी में पूर्व सरपंच सुरेश कुमार के खेत यंत्र मिला था. उस पर गुब्बारा बंधा था. वह फट गया तो एक उपकरण नीचे गिरा. इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. सूचना पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जिला मुख्यालय में खुफिया विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच में इसे मौसमी मिजाज और आर्द्रता की जानकारी जुटाने वाले मौसम विभाग का उपकरण माना गया. बॉक्स और गुब्बारे को जिला मुख्यालय लाया गया और इसकी जानकारी मौसम विभाग और राज्य इंटेलिजेंस मुख्यालय को भेजी गई.