राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसमान में उड़ता गुब्बारा खेत में गिरा, मचा हड़कंप - balloon in the field

कुचामन डीडवाना जिले के परबतसर क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को गुब्बारे में लिपटा एक उपकरण आकर एक खेत में गिरा. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसकी जांच की गई तो यह मौसम विभाग का उपकरण निकला.

balloon in the field
आसमान में उड़ता गुब्बारा खेत में गिरा, मचा हड़कंप (Photo ETV Bharat Kuchaman city)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 4:35 PM IST

कुचामनसिटी: जिले के परबतसर क्षेत्र के गांव रोहण्डी के एक खेत में मंगलवार को गुब्बारे में लिपट आया एक उपकरण अचानक खेत में गिरा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पैराशूट सरीखे आकार वाले गुब्बारे के साथ एक छोटा बक्सा गिरा था. उसे ग्रामीणों ने हवाई जहाज का पुरजा समझा तो किसी ने बम समझा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने खुफिया विभाग को सूचना दी. खुफिया विभाग ने इसे मौसम विभाग का उपकरण बताया, तब जाकर राहत महसूस की गई.

थाना अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि परबतसर के ग्राम पंचायत रोहण्डी में पूर्व सरपंच सुरेश कुमार के खेत यंत्र मिला था. उस पर गुब्बारा बंधा था. वह फट गया तो एक उपकरण नीचे गिरा. इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. सूचना पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जिला मुख्यालय में खुफिया विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच में इसे मौसमी मिजाज और आर्द्रता की जानकारी जुटाने वाले मौसम विभाग का उपकरण माना गया. बॉक्स और गुब्बारे को जिला मुख्यालय लाया गया और इसकी जानकारी मौसम विभाग और राज्य इंटेलिजेंस मुख्यालय को भेजी गई.

पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, गुब्बारे पर लिखा है 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि वे खेत पर टहलने जा रहे थे. अचानक उन्होंने आसमान की ओर से एक पैराशूट जैसी चीज गिरते देखी. इसमें एक बड़ा सा बॉक्स जुड़ा हुआ था. उन्होंने फोन से परिचितों और पुलिस को जानकारी दी. थानाधिकारी के मुताबिक डिवाइस में अंकित नंबर को इंटरनेट पर डालने पर पता चला कि यह आर्द्रता और मौसम के मिजाज को भांपने के काम में इस्तेमाल किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details