कुचामनसिटी : शहर में तहसील परिसर से कुछ दूरी पर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने का इलाका सोमवार को रणभूमि में बदल गया. दो पक्षों के बीच भूखंड पर कब्जे को लेकर जमकर बवाल हुआ. कई गाड़ियों में सवार युवक मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर से चारदीवारी तोड़ दी. इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई.
घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, कुचामन पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई व कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा (ETV Bharat Kuchaman city) इसे भी पढ़ें-घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल, सरपंच सहित 11 पर मामला दर्ज
मालिकाना हक को लेकर विवाद : थाना अधिकारी ने बताया कि यह विवाद सीकर बाईपास रोड पर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने एक भूखंड को लेकर था. राठी और जाखड़ दो परिवारों के बीच लंबे समय से इस जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष का दावा है कि भूखंड का फ्रंट साइड उन्होंने खरीदा है और कोर्ट का फैसला भी उनके पक्ष में आया है, लेकिन दूसरा पक्ष कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है. जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ये हमला किया गया था.
थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट के दौरान मकान मालिक जान बचाने के लिए पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी और इसके बाद वह गली में कूद गया, लेकिन वहां भी हमलावरों ने लाठियों और पत्थरों से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे अस्पताल पहुंचाया. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे कुछ हमलावर भाग गए. मौके से पुलिस ने एक ट्रैक्टर और दो अन्य वाहन जब्त किए हैं. हमलावरों ने भूखंड में खड़ी दो पिकअप गाड़ियों को तोड़ दिया और पास के हॉस्टल की खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए. हालांकि, हॉस्टल में रहने वाले छात्र अपने कमरों में नहीं थे.