कोटा.फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती का झांसा देकर और युवक को अपने कहे स्थान पर बुलाकर अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. युवती ने अपने साथियों के साथ युवक को बंधक बनाकर मारपीट की थी, इसके बाद उसके साथ लूट की गई. इस मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए दो युवतियां और चार युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. इनमें अधिकांश आदतन अपराधी हैं. परिवादी ने इस संबंध में आरके पुरम थाने में करीब 3 सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर ही पुलिस ने अब कार्रवाई की है.
आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि 14 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल नामक आईडी से एक युवती से दोस्ती हुई थी. लड़की से लगातार मैसेंजर पर बातचीत हो रही थी. इसके बाद उसने 13 जुलाई शाम 6 बजे मिलने के लिए खड़े गणेश मंदिर के आगे बुलाया था. वह अपनी कार से आरके पुरम पुलिया के पास गया और स्नेहा अग्रवाल को बैठाया. मिलने आई युवती के कहने पर उसने उसे मुकुंदरा विहार रोड पर ले गया, तभी युवती ने उसकी सहेली को भी साथ में ले जाने की बात कही. इस पर पीड़ित ने कार रोकी, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर दो लड़के और तीन लड़कियां वहां पहुंचे. वे उसकी कार में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने उसे किडनैप कर मंडाना की तरफ ले गए, जहां उसकी अंगूठी और पैसे छीन लिए. इसके बाद आरोपियों ने और पैसे की डिमांड की. जिसके बाद विज्ञान नगर में उसके नौकर ने उन्हें पैसा दिया, तब जाकर उन्होंने उसे छोड़ा.