करनाल: जिले की एक विवाहिता ने अपने जेठ और ससुर पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी में एक गाड़ी और 8 लाख रुपए नगद दहेज के तौर पर दिए गए थे. इसके बाद भी उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. साथ ही उसका ससुर और उसका जेठ उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
2 लाख मंगवाकर विदेश गया पति : मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता का विवाह फरवरी 2022 में हुआ था. शादी के समय भी उसके ससुराल के लोगों की ओर से उसके पति के बारे में झूठ बोला गया था, जिसमें उसके पति को विदेश साइप्रस में अच्छी जॉब पर बताया गया था और कहा था कि वो महीने में लाखों रुपए कमाता है, लेकिन शादी के बाद इन सब बातों का खुलासा हुआ. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसका पति विदेश में जाना चाहता था. पैसे की तंगी होने के चलते उन्होंने विवाहिता के साथ काफी बदसलूकी की और अपने मायके से 2 लाख रुपए मंगवाए.
ससुर मसाज करने के लिए कहता है : महिला ने आरोप लगाया कि उसके जेठ की उस पर बुरी नजर है. शादी के दूसरे दिन ही वो जबरन बाथरूम में शराब के नशे में घुस गया था. जब इसकी शिकायत उसने अपने पति से की तो उसने भी चुप रहने की धमकी दी. महिला ने आरोप लगाया कि उसको शक है कि उसके साथ बेहोशी की हालत में कुछ गलत हुआ है. क्योंकि उसकी जेठानी ने उसे दूध में नशीला पदार्थ डालकर उसे पिलाया है. उसका आरोप है कि ससुराल के लोग उसके साथ नौकरानी की तरह व्यवहार करते हैं. महिला ने ससुर पर भी आरोप लगाया कि उसका ससुर उसे मसाज करने के लिए कहता है. साथ ही पति पर आरोप लगाया कि उसने विदेश में दूसरी शादी कर ली है.
पुलिस जांच में जुटी : वहीं जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि हमें महिला की शिकायत मिली है, जिसमें उसने अपने ससुराल पर प्रताड़ित करने के साथ-साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें :नूंह में दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर चार माह की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप - Woman murdered in Nuh