नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले की कापसहेड़ा पुलिस ने डकैती और चोरी के चार मामलों में शामिल एक कुख्यात आरोपी समेत एक सीसीएल को गिरफ्तार किया है.दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही मामला सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजू उर्फ कालिया पुत्र राजकुमार निवासी गांव भरथल दिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी राजू उर्फ कालिया पहले भी दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में डकैती और चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दिनांक 01.04.2024 को शिकायतकर्ता जसवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर बाम डोली से बिजवासन फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो अचानक दो लड़के जिनके चेहरे कपड़े से ढके थे उनके पास आए और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और आगे उनके साथ झगड़ा किया उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और पर्स जिसमें नगदी ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ लूट कर भाग गए. पुलिस स्टेशन कापसहेड़ा में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई .