राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को गाऊन पहने से टोका, तो भड़के मायके वाले..दामाद के परिवार वालों की कर दी पिटाई - clash in jodhpur - CLASH IN JODHPUR

जोधपुर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को गाऊन न पहनने से टोकने पर पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों से ससुराल पक्ष के लोगों को पिटवाया. ससुराल पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

CLASH IN JODHPUR
मायके पक्ष ने ससुरालीजनों को पीटा (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 2:10 PM IST

भड़के मायके वाले..दामाद के परिवार वालों की कर दी पिटाई (VIDEO : ETV BHARAT)

जोधपुर.पति के पत्नी को गाउन पहनने से टोकना बहुत महंगा पड़ गया. पत्नी रूठकर मायके चली गई. इतना ही नहीं, मायके वालों को दामाद द्वारा बेटी को गाउन पहनने से टोकना इतना नागवार लगा कि बेटी के साथ उसके ससुराल पर उन्होंने हमला कर दिया. आरोपियों ने बेटी के ससुराल में जमकर तोड़-फोड़ की और सास के साथ मारपीट कर दी. साथ ही बाइक को भी तोड़ा गया, जिसके बाद ससुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना करीब 25 दिन पुरानी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्रवाई नहीं होने से परेशान दमाद पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. इधर पत्नी ने भी ने अपने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

दरअसल सुरेश कुमार का बेटा पिंटू अपनी पत्नी शीतल के साथ राईका बाग स्थित अपने मकान में रहता था. एक दिन दोपहर में उसने अपनी पत्नी को घर में गाउन पहने देखा तो उसने टोक दिया. इससे वह नाराज हो गई. उसने पिंटू से कहा कि मुझे अपने मायके मसुरिया छोड़ दो. पिंटू ने बताया कि वह खुद शीतल को राजीखुशी छोड़ कर आया था. इसके बाद वह नांदडी में रह रहे अपने माता-पिता के घर खाना खाने चला गया. पिंटू घर पर था. उसके पिता सुरेश कुमार ने बताया कि पिंटू खाना खा रहा था. इस दौरान उसके ससुराल से आए बीस से पच्चीस लोगों ने घर पर हमला बोल दिया. लाठी पाइप से तोड़फोड़ कर दी और बाइक तोड़ दी. इसको लेकर बनाड थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें :होमवर्क दूसरी नोटबुक में करने पर बच्चे की पिटाई, पिता ने मामला कराया दर्ज - Teacher beat the child

बनाड़ पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई रामूराम ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुरेश नाम के व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. इसी तरह से पुत्रवधु ने भी मामला दर्ज करवाया है. दोनों की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details