जोधपुर.पति के पत्नी को गाउन पहनने से टोकना बहुत महंगा पड़ गया. पत्नी रूठकर मायके चली गई. इतना ही नहीं, मायके वालों को दामाद द्वारा बेटी को गाउन पहनने से टोकना इतना नागवार लगा कि बेटी के साथ उसके ससुराल पर उन्होंने हमला कर दिया. आरोपियों ने बेटी के ससुराल में जमकर तोड़-फोड़ की और सास के साथ मारपीट कर दी. साथ ही बाइक को भी तोड़ा गया, जिसके बाद ससुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना करीब 25 दिन पुरानी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्रवाई नहीं होने से परेशान दमाद पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. इधर पत्नी ने भी ने अपने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
दरअसल सुरेश कुमार का बेटा पिंटू अपनी पत्नी शीतल के साथ राईका बाग स्थित अपने मकान में रहता था. एक दिन दोपहर में उसने अपनी पत्नी को घर में गाउन पहने देखा तो उसने टोक दिया. इससे वह नाराज हो गई. उसने पिंटू से कहा कि मुझे अपने मायके मसुरिया छोड़ दो. पिंटू ने बताया कि वह खुद शीतल को राजीखुशी छोड़ कर आया था. इसके बाद वह नांदडी में रह रहे अपने माता-पिता के घर खाना खाने चला गया. पिंटू घर पर था. उसके पिता सुरेश कुमार ने बताया कि पिंटू खाना खा रहा था. इस दौरान उसके ससुराल से आए बीस से पच्चीस लोगों ने घर पर हमला बोल दिया. लाठी पाइप से तोड़फोड़ कर दी और बाइक तोड़ दी. इसको लेकर बनाड थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.