राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार, नाबालिग ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - MINOR DAUGHTER RAPED IN JHALAWAD

झालावाड़ में एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म करने का गंभाीर आरोप लगाया है.

बाप ने किया बेटी से दुष्कर्म
बाप ने किया बेटी से दुष्कर्म (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 9:17 PM IST

झालावाड़ : जिले के असनावर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 13 वर्षीय बालिका ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. नाबालिग की शिकायत के बाद असनावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया है. आरोपी पिता को डिटेन कर मामले में पूछताछ की जा रही है.

आरोपी पिता डिटेन : असनावर थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि नाबालिग बालिका की शिकायत के बाद उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसका मेडिकल करवाया जाएगा. आरोपी पिता को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मां गई मायके, पिता ने की बेटी से दरिंदगी, मुकदमा दर्ज

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि सोमवार को असनावर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका ने समिति से संपर्क कर उसके पिता के गलत व्यवहार की जानकारी दी थी. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिका से संपर्क किया. नाबालिग की काउंसलिंग कराकर उसे विश्वास में लिया गया. बाद में बालिका के द्वारा उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. शिवराज सिंह ने बताया कि बालिका ने जानकारी दी कि उसकी माता का निधन हो गया था. इसके बाद से ही उसके पिता द्वारा उसके साथ दरिंदगी की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details