झालावाड़ : जिले के असनावर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 13 वर्षीय बालिका ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. नाबालिग की शिकायत के बाद असनावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया है. आरोपी पिता को डिटेन कर मामले में पूछताछ की जा रही है.
आरोपी पिता डिटेन : असनावर थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि नाबालिग बालिका की शिकायत के बाद उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसका मेडिकल करवाया जाएगा. आरोपी पिता को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.