सिरोही:जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. इस इलाके में गत दो दिन में चार घरों के ताले टूट गए. रविवार रात को गांधीनगर की हीरा बेकरी के सामने एक घर में चोरों ने ताले तोड़े और घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी ले उड़े. घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था, उनके आने पर चोरी की वारदात का पता चला.
गांधीनगर निवासी पेशे से शिक्षक अमजद खान ने बताया कि वे रिश्तेदार की तबियत खराब होने के कारण परिवार सहित जोधपुर गए थे. बीती रात करीब एक बजे वे ट्रेन से आबूरोड पहुंचे. यहां घर आए तो उनके होश उड़ गए. घर के ताले टूटे हुए थे और अलमारी से सारा सामान बिखरा हुआ था. इस पर उसे चोरी का अंदेशा हुआ. इसकी जानकारी उसने शहर थाना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली.